नई दिल्ली:
राजधानी में आज भी ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर एक युवक की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई. वारदात शाम नजफगढ़ इलाके के मार्केट एरिया में हुई, जहां एक युवक को बाइक सवार बदमाशों ने 7–8 गोलियां मारी. युवक की मौके पर मौत हो गई. बाइक सवार फरार हो गए.
पुलिस ने शुरुआती जांच के बिना पर बताया है कि मरने वाले की पहचान मोहित मोर के तौर पर हुई है जो कि पेशे से जिम ट्रेनर था. मूल रूप से हरियाणा के बहादुरगढ़ का रहने वाला है. मोहित social media ऐप टिक टॉक और इंस्टाग्राम पर बेहद एक्टिव रहता था. जहां उसके फॉलोअर्स की संख्या लाखों में है.
वह शाम करीब 5:30 बजे नजफगढ़ की मार्केट में एक फोटो शॉप की दुकान पर गया था. जहां आई बाइक सवार दो युवकों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई. मोहित ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया की हत्या की वजह रंजिश हो सकती है. रंजिश किस कारण से थी, हत्या के पीछे कौन लोग हैं, यह जांच का विषय है.
बता दें कि द्वारका डिस्ट्रिक्ट में दो दिन पहले गैंगवार और पुलिस फायरिंग में दो बदमाशों की मौत हो गई थी. अभी वह मामला सुलझा भी नहीं कि आज नजफगढ़ थाना इलाके में एक युवक को गोलियों से भून दिया गया. इससे पहले रोहिणी सेक्टर 11 में बीते शुक्रवार एक युवक पर सरेआम फायरिंग हुई थी, जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया था. कल बाहरी दिल्ली के ज्वालापुरी में एक घर में एक महिला पर कई राउंड फायरिंग हुई.
मोहित के Social Media ऐप tik tok और इंस्टाग्राम पर लाखों फॉलोअर्स हैं. मोहित जिम में ट्रेनिंग देने के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय था.
मूल रूप से बहादुरगढ़ का रहने वाला मोहित जिम ट्रेनर भी बताया जा रहा है. माना जा रहा है कि किसी पुरानी रंजिश के चलते उस पर हमला किया गया. दिल्ली में लगातार पांचवे दिन ताबड़तोड़ फायरिंग की वारदात
वारदात स्थल के आसपास रहने वालों के मुताबिक बाइक सवार दो बदमाशों ने माेहित पर ताबड़ोतोड़ गोलियां बरसाईं और फरार हो गए. मोहित को 7–8 गोलियां लगी हैं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.