logo-image

कुलभूषण को बचाने के लिए हद पार करे सरकार: उद्धव ठाकरे

शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने सोमवार को सरकार से कहा कि कुलभूषण जाधव को बचाने के लिए सरकार सख्त कदम उठाए। एनडीए की एक बैठक में हिस्सा लेने दिल्ली आए उद्धव ने कहा, 'जो हुआ दुर्भाग्यपूर्ण है जरूरत पड़े तो सरकार सख्त कदम उठाने चाहिए।'

Updated on: 10 Apr 2017, 10:49 PM

नई दिल्ली:

शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने सोमवार को कहा कि कुलभूषण जाधव को बचाने के लिए सरकार को सख्त कदम उठाने चाहिए। एनडीए की एक बैठक में हिस्सा लेने दिल्ली आए उद्धव ने कहा, 'जो हुआ दुर्भाग्यपूर्ण है जरूरत पड़े तो सरकार कुलभूषण को बचाने के लिए सख्त कदम उठाए।'

कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान में कथित तौर पर जासूसी करने के आरोप में पिछले साल गिरफ्तार किया गया था। पाकिस्तानी सेना ने उन्हें सोमवार सुबह सजा-ए-मौत सुनाई है।

और पढ़ें: भारत ने दी पाकिस्तान को चेतावनी, अगर कुलभूषण जाधव को फांसी हुई तो भारत इसे हत्या मानेगा

कथित जासूसी के आरोप में भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को फांसी की सजा दिए जाने के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान के राजनायिक अब्दुल बासित को तलब किया है। कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान में जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। 

विदेश मंत्रालय ने कहा है, 'अगर जाधव को फांसी दी जाती है तो भारत इसे पूर्व निर्धारित हत्या मनेगा। साथ ही कहा कि पाकिस्तानी कोर्ट में जाधव के खिलाफ स्वांग रचा गया है।'

और पढ़ें: जाधव की फांसी पर हमें अश्चर्य नहीं, ऐसे ही उन्होंने मेरे भाई को मारा था: सरबजीत की बहन दलबीर कौर