logo-image

मनोज तिवारी को दिल्ली का सीएम बनाकर ही लेंगे दम कहने के बाद पलट गए हरदीप सिंह पुरी

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Union Minister Hardeep Singh Puri) ने रविवार को कहा कि भाजपा दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रदेश इकाई प्रमुख मनोज तिवारी के नेतृत्व में लड़ेगी और यह सुनिश्चित करेगी कि वह मुख्यमंत्री बनें, हालांकि कुछ ही घंटों बाद उन्होंने अ

Updated on: 24 Nov 2019, 11:00 PM

दिल्ली:

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Union Minister Hardeep Singh Puri) ने रविवार को कहा कि भाजपा दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रदेश इकाई प्रमुख मनोज तिवारी के नेतृत्व में लड़ेगी और यह सुनिश्चित करेगी कि वह मुख्यमंत्री बनें, हालांकि कुछ ही घंटों बाद उन्होंने अपना बयान वापस ले लिया. दिल्ली में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पुरी ने कहा, ‘ हम लोग मनोज तिवारी के नेतृत्व में दिल्ली विधानसभा का चुनाव लड़ने जा रहे हैं और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि वह (तिवारी) मुख्यमंत्री बनें.’

पुरी विधानसभा चुनावों के लिए दिल्ली के सह-प्रभारी भी हैं. भाजपा ने राष्ट्रीय राजधानी में आगामी विधानसभा चुनावों के लिये किसी को मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित नहीं किया है. पुरी के इस बयान को लपकने में आम आदमी पार्टी ने जरा भी देरी नहीं लगाई. आप प्रवक्ता राघव चड्ढा ने कहा कि मुकाबला अब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और तिवारी के बीच है. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एक ट्वीट करते हुए तिवारी पर निशाना साधते हुए उन्हें विधानसभा चुनावों के लिये भाजपा का मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने पर बधाई दी.

इसे भी पढ़ें:महाराष्ट्र में बहुमत के लिए विधायकों का जुगाड़ करने के लिए BJP ने इस दिग्गज नेता को उतारा

केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री पुरी ने हालांकि अपने पूर्व में दिये बयान से किनारा करते हुए कहा कि उनके बयान का आशय यह था कि भाजपा तिवारी के नेतृत्व में जीतेगी. पुरी ने ट्वीट किया, 'भाजपा दिल्ली में जीत की ओर बढ़ रही है. पार्टी ने अब तक किसी को मुख्यमंत्री पद के लिये नामित नहीं किया है. मनोज तिवारी प्रदेश पार्टी अध्यक्ष हैं और वह काफी मेहनत कर रहे हैं. मेरे बयान का मतलब यह है कि भाजपा उनके नेतृत्व में आगामी चुनावों में बड़े जनादेश से जीतेगी.' 

वहीं दूसरी तरफ तिवारी ने कहा कि 2017 के दिल्ली नगर निगम चुनाव और 2019 के संसदीय चुनाव उनके नेतृत्व में जीते गए थे. उन्होंने कहा, 'यह सुनिश्चित करना मेरी जिम्मेदारी है कि भाजपा अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों में जीत हासिल करे. भाजपा का शीर्ष नेतृत्व वहां के पार्टी कार्यकर्ताओं को विश्वास में लेकर राज्य में मुख्यमंत्री के बारे में फैसला करता है.' 

गुटबाजी से जूझती भाजपा किसी मुख्यमंत्री उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं करने को लेकर सजग है. वहीं पुरी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए आप के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने कहा कि भाजपा ने दिल्ली के लोगों के लिये चयन बेहद आसान कर दिया है. सिंह ने संवाददाताओं से कहा, 'यह बेहद स्पष्ट पसंद है, दिल्ली के लोग किसे चाहते हैं. क्या वे मनोज तिवारी को चाहते हैं जिन्होंने दिल्ली सरकार द्वारा जनता के लिये शुरू की गई जनउपयोगी नीतियों का विरोध किया या केजरीवाल को जो पूरी तरह उनके प्रति समर्पित हैं.'

और पढ़ें:Google ने बिगाड़ी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ये अहम आदत, जानें पीएम की जुबानी उनका 'दर्द'

सिंह ने ट्वीट किया कि भाजपा वालों ने मनोज तिवारी को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित कर दिया है और अब अरविंद केजरीवाल 2015 का भी रिकार्ड तोड़ेगें. एक अन्य ट्वीट में सिंह ने कहा, 'आदरणीय हरदीप पुरी जी दिल्ली की जनता जानना चाहती है कि अरविंद केजरीवाल जी के सामने आपका चेहरा कौन है? आपने तिवारी जी का नाम बताया भी और 2 घंटे में मैदान छोड़ कर भाग गये, क्या चुनाव से बीजेपी ने केजरीवाल को वॉक ओवर दे दिया है?'

आप प्रवक्ता राघव चड्ढा ने कहा कि अब मुकाबला 'अरविंद केजरीवाल बनाम मनोज तिवारी' होगा. उन्होंने ट्वीट किया, 'आगामी दिल्ली चुनावों के लिये मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के नाम का ऐलान करने की भाजपा की पहल का हम स्वागत करते हैं. अब मुकाबला तय है, यह अरविंद केजरीवाल बनाम मनोज तिवारी होगा. याद रखिये वही मनोज तिवारी जिन्होंने सम-विषम योजना का विरोध किया, महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा का विरोध किया और बिजली का शुल्क बढ़ाना चाहते थे.'