logo-image

दिल्ली में रविवार को छाया कोहरा, ठंड का असर बरकरार, कम दृश्यता रही

राष्ट्रीय राजधानी में रविवार की सुबह को कोहरा छाने के साथ ही ठंड का असर बरकरार रहा. क्षेत्र का न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि मौसम के तापमान का औसतन है.

Updated on: 02 Feb 2020, 02:16 PM

:

राष्ट्रीय राजधानी (NCR) में रविवार की सुबह को कोहरा (Fog) छाने के साथ ही ठंड का असर बरकरार रहा. क्षेत्र का न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि मौसम के तापमान का औसतन है. वहीं वायु गुणवत्ता 'मध्यम' श्रेणी में दर्ज की गई. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएएमडी) ने कहा कि दिन के दौरान आसमान साफ रहेगा, वहीं औसतन 15 से 20 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा.

मध्यम हवा भी चली
मौसम विभाग कार्यालय ने कहा, 'क्षेत्र में रविवार को सुबह के दौरान मध्यम से हल्का कोहरा छाया रहा. दिन के दौरान औसतन 15 से 20 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा के चलने के कारण आसमान प्रमुखत: साफ रहेगा.' सुबह 8.30 बजे दृश्यता 800 मीटर दर्ज की गई, जबकि आद्रता 100 प्रतिशत दर्ज की गई, जो कि औसत से 19 अंक अधिक है.

हवा की गुणवत्ता
सफर के अनुसार, वायु गुणवत्ता सूचकांक पीएम2.5 का स्तर 87 और पीएम10 का स्तर 165 के साथ मध्यम श्रेणी में दर्ज किया गया. सोमवार तक वायु गुणवत्ता में गिरावट आ सकती है. वहीं क्षेत्र का शनिवार को अधिकतम तापमान 19.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जबकि न्यूनतम तापमान 5.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.