logo-image

दिल्ली में जूता कारखाना में लगी आग, दो लोगों के फंसे होने की आशंका

दिल्ली के नरेला में एक जूता कारखाने में शनिवार देर रात आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि उसे बुझाने के लिए दमकल की 24 गाड़ियों को भेजा गया.

Updated on: 17 Nov 2019, 11:33 AM

दिल्ली:

दिल्ली के नरेला में एक जूता कारखाने में शनिवार देर रात आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि उसे बुझाने के लिए दमकल की 24 गाड़ियों को भेजा गया. अधिकारियों ने रविवार सुबह यह जानकारी दी. दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दो व्यक्तियों के इमारत के अंदर फंसे होने की आशंका है और उनकी तलाश की जा रही है. मुख्य अग्निशमन अधिकारी अतुल गर्ग ने बताया कि आग जूता कारखाने के भूमिगत तल, भूतल और ऊपर की दो मंजिलों तक फैल गई.

ये भी पढ़ें: मुंबई: इतनी सी बात पर 11वीं क्लास के छात्र ने खुद को लगाई आग, गंभीर रूप से घायल

घटना के बारे में सूचना देर रात करीब 12 बजकर 45 मिनट पर मिली. उन्होंने बताया कि दमकल की 24 गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया, जिनकी मदद से आग को काबू में किया गया. 

बता दें कि अभी हाल ही में यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन पर खड़ी मेट्रो पर आग लगने की खबर सामने आई थी. यहां खड़ी एक मेट्रो ट्रेन से अचानक धुआं उठने लगा जिसकी वजह से मेट्रो ट्रेन से यात्रियों को उतार लिया गया था.