logo-image

मेट्रो स्टेशन के बाहर अब नहीं फंसेंगे जाम में, DMRC ने उठाया ये बड़ा कदम

डीएमआरसी ने ऐसे 89 मेंट्रो स्टेशन को चुना हैं जहां रिक्शा और हॉकरों की सबसे ज्यादा भीड़ होती है

Updated on: 09 Sep 2019, 10:20 AM

नई दिल्ली:

दिल्ली में ऐसे कई मेट्रो स्टेशन हैं जिनके सामने सवारी का इंतजार कर रहे ऑटो रिक्शा, रिक्शा या बैटरी रिक्शा रास्ते पर बेतरतीब होकर खड़े रहते है. इससे सड़क पर काफी ज्यादा जाम लग जाता है जिससे लोगों को काफी मुश्किल होती है. लोगों की इसी परेशानी को दूर करने के लिए डीएमआरसी अब एक नई योजना पर काम कर रहा है. दरअसल डीएमआरसी ने ऐसे 89 मेंट्रो स्टेशन को चुना हैं जहां रिक्शा और हॉकरों की सबसे ज्यादा भीड़ होती है. डीएसआरसी इन स्टेशनों को मल्टी मॉडल इंटिग्रेटेड योजना के तहत विकसित करेगा.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डीएमआरआसी की इस योजना के तहत सार्वजनिक गाड़ियों की पार्किंग के लिए व्यवस्था की जाएगी. इसके अलावा हॉकरों के लिए भी एक जगह तय कर दी जाएगी. जानकारी के मुताबिक डीएमआरसी ने इसके डिजायन पर काम शुरू कर दिया है. अगर सबकुछ सही समय पर हुआ तो अगले 6 महीनों के अंदर योजना जमीनी तौर पर नजर आने लगेगी. डीएमआरसी ने जिन मेट्रो स्टेशनों को चुना है, उनमें फेज तीन में बनी मेजेंटा और पिंक लाइन के 61 स्टेशन शामिल हैं. इसके अलावा फेज 1 और 2 के तहत 28 स्टेशनों को चुना गया है. जानकारी के मुताबिक 61 स्टेशनों पर जो काम किया जाएगा उसके लिए 3 करोड़ रुपए की लागत आएगी. 

यह भी पढ़ें: जैश सरगना मसूद अजहर को पाकिस्तान ने गुपचुप किया रिहा, भारत के खिलाफ बड़े आतंकी हमले की तैयारी

डीएमआरसी ने प्लान के लिए टेंडर जारी कर दिया है. जानकारी के मुताबिक डिजायन तैयार करने में 2 महीने का समय लगेगा जिसके बाद मंजूरी के लिए यूटीपैक (यूनिफाइड ट्रैफिक एंड ट्रांसपोर्टेशन इंफ्रास्ट्रक्चर प्लानिंग एंड इंजीनियरिंग सेंटर) के पास भेजा जाएगा. मंजूरी मिलने के बाद इस काम को पूरा करने में चार महीने का समय और लगेगा

किन-किन मेंट्रो स्टेशनों को किया जाएगा विकसित?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिन मेट्रो स्टेशनों पर काम किया जाना है उनमें मजेंटा लाइन से जनकपुरी वेस्ट, डाबड़ी मोड़, दिल्ली कैंट, सदर बाजार, शंकर विहार, कालकाजी, ओखला फेज तीन, नेहरू प्लेस, ग्रेटर कैलाश, आईआईटी, मुनिरका, आरकेपुरम, हौजखास, चिराग दिल्ली, ओखला विहार, पंचशील पार्क, आईजीआई एयरपोर्ट, जसोला विहार, पालम, साउथ कैंपस, वसंत विहार शामिल है.

यह भी पढ़ें: फिर कंगाल पाकिस्तान को कश्मीर मसले पर पटखनी देगा भारत, UNHRC के सत्र में कश्मीर राग छेड़ेगा नापाक पाकिस्तान

इसके अलावा वायलट लाइन से कालकाजी (ईश्वर नगर), जनपथ, दिल्ली गेट, कश्मीरी गेट ग्रीन लाइन (कीर्ति नगर से बहादुरगढ़) पंजाबी बाग यलो लाइन (गुरुग्राम से समयपुरी बादली) समयपुर बादली, रोहिणी सेक्टर 18, हैदरपुर बादली मोड़ पर डीएमआरसी अपनी नई योजना के तहत काम करेगी. वही पिंक लाइन में (मजलिस पार्क, शालीमार बाग, नेताजी सुभाष प्लेस, आजादपुर, शकूरपुर, नारायणा विहार, ईएसआई अस्पताल, मायापुरी, राजौरी गार्डन, सरोजिनी नगर, बीकाजी कामा प्लेस, विनोबापुरी, साउथ एक्सटेंशन, आईएनए, विनोद नगर वेस्ट, विनोद नगर ईस्ट, त्रिलोकपुरी, मयूर विहार फेज वन, आईपी एक्सटेंशन, मयूर विहार पॉकेट-1, जामिया नगर, कड़कड़डूमा, कड़कड़डूमा कोर्ट, कृष्णा नगर, ईस्ट आजाद नगर, गोकलपुरी, शिव विहार, जौहरी एंक्लेव, मौजपुर, जाफराबाद, वेलकम और मोतीबाग को विकसित किा जाएगा.