logo-image

Delhi Traffic: घर से बाहर निकल रहे हैं, तो जरूर पढ़ें ये खबर, इन इलाकों में लग सकता है भारी जाम

ट्रंप के कार्यक्रम को लेकर दिल्ली के ट्रैफिक में बदलाव किया गया है. दिल्ली के लोग जब घर से बाहर निकलें तो जान लें कि कौन से रूट को डायवर्ट किया गया है.

Updated on: 25 Feb 2020, 09:49 AM

नई दिल्ली:

अमेरिकन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) दो दिवसीय भारत दौरे पर आए हैं. आज उनके दौरे के दूसरा दिन है. दिल्ली में आज डोनाल्ड ट्रंप का पूरा कार्यक्रम है. इसको लेकर दिल्लीवासी को थोड़ा परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. ट्रंप के कार्यक्रम को लेकर दिल्ली के ट्रैफिक में बदलाव किया गया है. दिल्ली के लोग जब घर से बाहर निकलें तो जान लें कि कौन से रूट को डायवर्ट किया गया है. इसके लिए दिल्ली पुलिस के एडवायजरी को पहले पढ़ लें. नहीं तो जाम में आप फंस सकते हैं. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police) ने मंगलवार की शाम को दिल्ली के कई इलाकों में भारी ट्रैफिक रहने की संभावना जताई है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में बेहद खास होगा डोनाल्ड ट्रंप का लंच-डिनर, परोसी जाएगी विशेष थाली, पेश किया जाएगा ये स्पेशल पान 

इन रास्तों पर संभलकर निकलें

राजधानी दिल्ली के चाणक्यपुरी, आरएमएल गोल चक्कर, धौला कुआं, दिल्ली कैंट, दिल्ली-गुड़गांव रोड (NH-48) और आसपास के इलाकों में भारी ट्रैफिक रहने की संभावना है. इस स्थिति में ट्रैफिक पुलिस जमीनी स्थिति के अनुसार जरूरी बदलाव भी कर सकती है. इसके लिए आपको संभलकर निकलना होगा.

  • चाणक्यपुरी
  • RML गोल चक्कर
  • धौलाकुआं
  • दिल्ली कैंट
  • दिल्ली-गुरुग्राम हाईवे

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश : पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह का प्रधानमंत्री को पत्र, मंदिर ट्रस्ट पर उठाए सवाल

इन रास्तों से बचें

  • मोती बाग
  • चाणक्यपुरी
  • इंडिया गेट
  • ITO
  • दिल्ली गेट
  • सेंट्रल दिल्ली के इलाके
  • नई दिल्ली के इलाके

वहीं बता दें कि सुरक्षा कारणों से डीएमआरसी ने कई मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया है. जाफराबाद, मौजपुर-बाबरपुर, गोकुलपुरी, जौहरी इन्कलेव और शिव विहार मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया गया है. इन मेट्रो स्‍टेशनों पर मेट्रो नहीं रुक रही है. जानकारी के अनुसार, जाफराबाद, मौजपुर-बाबरपुर, गोकुलपुरी, जौहरी इन्कलेव और शिव विहार मेट्रो स्टेशन का एंट्री और एग्जिट गेट बंद कर दिए गए हैं. मेट्रो ट्रेन वेलकम स्टेशन पर टर्मिनेट होंगी.