logo-image
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.

दिल्ली: एमसीडी ने तोड़ा प्रतिमा देवी का डॉग शेल्टर, बुलडोजर चढ़ाने की दी धमकी

दिल्ली के साकेत में करीब 400 कुत्तों की देखरेख करने वाली प्रतिमा देवी का शेल्टर एमसीडी के अधिकारियों ने तोड़ दिया है।

Updated on: 31 Oct 2017, 06:29 AM

नई दिल्ली:

दिल्ली के साकेत में करीब 400 कुत्तों की देखरेख करने वाली प्रतिमा देवी का शेल्टर एमसीडी के अधिकारियों ने तोड़ दिया है। प्रतिमा देवी ने आरोप लगाया है कि उन्हे इससे पहले एमसीडी अधिकारियों ने धमकी भी दी थी।

शेल्टर टूटने के बाद प्रतिमा देवी अपने पालतू कुत्तों के साथ सड़क पर बैठी हुईं हैं। इस दौरान मीडिया से चर्चा में उन्होंने बताया, 'एमसीडी के अधिकारी आए थे और मुझसे यह जगह खाली करने को कही थी।'

इतना ही नहीं उन्होंने धमकी देने की बात कहते हुए कहा, 'एससीडी के अधिकारियों ने कहा कि अगर जगह खाली नहीं करोगी तो हम तुम्हारे और कुत्तों के ऊपर से बुलडोजर चला देंगे। साथ ही कहा कि कुत्तों का खाना भी फेंक देंगे।'

बता दें कि प्रतिमा देवी कई सालों से यहां पर शेल्टर में 400 से ज्यादा कुत्तों की देखरेख कर रही हैं।

और पढ़ें: हार्दिक पटेल ने कांग्रेस को दी आरक्षण पर सोचने के लिए 7 नवंबर तक की मोहलत

और पढ़ें: चीन 1000 किमी लंबे सुरंग के जरिए ब्रह्मपुत्र के पानी को 'डायवर्ट' करने की तैयारी में