logo-image

दिल्ली-एनसीआर में धुल भरी आंधी, तापमान में गिरावट से गर्मी से मिली राहत

दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज बदल गया है. तेज आंधी के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई. तेज आंधी चलने की विजिबिलिटी बेहद ही कम हो गई.

Updated on: 02 May 2019, 06:00 PM

नई दिल्ली:

दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज बदल गया है. तेज आंधी के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई. तेज आंधी चलने की विजिबिलिटी बेहद ही कम हो गई. जिसकी वजह से कुछ पल के लिए यातायात बाधित हो गया था. वहीं मौसम बदलने से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली. तापमान में गिरावट दर्ज की गई.

बता दें कि भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) बृहस्पतिवार को तेज हवा चलने के साथ ही बारिश की भविष्यवाणी की थी.

गौरतलब है कि दिल्ली में रिकॉर्ड तोड़ पड़ रही गर्मी से बुधवार को हल्की राहत मिली. इसके बावजूद बीते आठ साल में 1 मई को एक बार फिर तापमान सबसे अधिक रहा. वर्ष 2011 के बाद से अब तक तापमान कभी भी 40 डिग्री के पार नहीं गया.