logo-image

दिल्ली के करावल नगर में सिलेंडर ब्लास्ट, 2 लोगों की मौत

दिल्ली के करवाल में सिलेंडर ब्लास्ट, 2 लोगों की मौत

Updated on: 08 Oct 2019, 01:30 PM

नई दिल्ली:

एक तरफ जहां लोग दशहरे का त्योहार मना रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ दिल्ली में एक बड़ा हादसा हो गया है. यहां अचानक एक सिलेंडर के फटने से 2 लोगों की मौत हो गई है. घटना आज यानी 8 अक्टूबर की है. बताया जा रहा है कि हादसा दिल्ली के करावल नगर इलाके में हुआ. इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है जबकि एक के घायल होने की खबर है. जानकारी के मुताबिक सिलेंडर खराब हो गया था और उसे ठीक करने के लिए एक एक शख्स को बुलाया गया था. सिलेंडर को ठीक करते वक्त ही ये हादसा हो गया और घर में मौजूद मां बेटी की मौत हो गई. 

यह भी पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी के प्रति बदल गया अरविंद केजरीवाल का नजरिया, जानें कैसे

घटना सुबह 10.30 बजे के आसपास की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि जब शख्स सिलेंडर को ठीक कर रहा था कभी अचानक वो ब्लास्ट हो गया. इस हादसे में सिलेंडरक ठीक करने वाला शख्स गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है. वहीं इस हादसे में मरने वाली महिला की पहचान 62 साल की रामबिरि के तौर पर हुई है जबकि उनकी बेटी हेमलता की उम्र 32 साल बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली में घटी रौंगटे खड़े करने वाली घटना, 17 साल के युवक को पहले सिर कुचलकर मारा फिर...

घटना सुबह 10.30 बजे के आसपास की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि जब शख्स सिलेंडर को ठीक कर रहा था कभी अचानक वो ब्लास्ट हो गया. इस हादसे में सिलेंडरक ठीक करने वाला शख्स गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है. वहीं इस हादसे में मरने वाली महिला की पहचान 62 साल की रामबिरि के तौर पर हुई है जबकि उनकी बेटी हेमलता की उम्र 32 साल बताई जा रही है.

जानकारी के मुताबिक जैसे ही सिलेंडर फटने कीआवाज आसपास के लोगों को सुनाई दी, वो तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की सूचना दी. वहीं दुर्घटना की जानकारी मिलने पर दमकल की गाड़िया भी मौके पर पहुंच चुकी है. बताया जा रहा है कि राजेश नाम का शख्स LPG के एक छोटे सिलेंडर को भर रहा था तभी वहां रखें तो बड़े सिलेंडर अचानक फट गए और ये हादसा हो गया.  इस घटना में घायल हुआ राजेश को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है.