logo-image

यमुना एक्सप्रेस-वे से 30 फीट नीचे गिरी कार, 1 युवती समेत 4 लोगों की मौत

120 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से भाग रही कार जीरो प्वाइंट पर तेज घुमाव होने से बेकाबू होकर एक्सप्रेस-वे की दीवार की रेलिंग तोड़ती तीस फीट नीचे गिर गई

Updated on: 18 Aug 2019, 10:57 PM

नई दिल्ली:

ग्रेटर नोएडा में भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. वहीं 5 लोग घायल हो गए. यमुना एक्सप्रेस-वे जीरो प्वाइंट पर रविवार की सुबह तेज रफ्तार कार तीस फीट नीचे गिर गई. कार में सवार सभी नौ लोग नोएडा स्थित आइटी कंपनी में नौकरी करते थे. हादसा में तीन युवक और एक युवती की मौत हो गई. वहीं 5 लोग घायल हो गए. घायलों का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है. इतनी ऊंचाई से गिरने से कार के परखच्चे उड़ गए. नोएडा सेक्टर-2 स्थित आइटी कंपनी टेरासिस इंफोकाम के डायरेक्टर आशीष उर्फ आशू सूद ने शनिवार को कार खरीदी थी. कर्मचारियों ने कार खरीदने की पार्टी मांग रहे थे.

यह भी पढ़ें - उत्तर प्रदेश के बदायूं में ट्रक पलटने से 7 लोगों की मौत, कई घायल

पिछले दो दिनों से दिल्ली एनसीआर में हो रही बारिश से मौसम सुहाना हो गया है. मौसम का मिजाज बदला देख सभी लोग लॉंग ड्राइव पर जाने का प्रोग्राम बनाया. कार में आशीष के अलावा कंपनी के मैनेजर अभिषेक, चंद्रमोहन, शिवविजय सिंह, नवीन, सुष्मिता, सलीम, शीला व नैंसी सवार थे. कार अभिषेक चला रहा था. लगभग साढ़े आठ बजे सभी लोग कंपनी से रवाना हुए. नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से होते हुए यमुना एक्सप्रेस-वे पर पहुंच गए.

यह भी पढ़ें - बिहार : ऑटो रिक्शा चालक की गलती से एक की मौत, एक घायल

पुलिस का कहना है कि 120 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से भाग रही कार जीरो प्वाइंट पर तेज घुमाव होने से बेकाबू होकर एक्सप्रेस-वे की दीवार की रेलिंग तोड़ती तीस फीट नीचे गिर गई. कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. एक्सप्रेस-वे की पेट्रोलिंग गाड़ी ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने अजंता कॉलोनी, गढ़ रोड-मेरठ निवासी नवीन, शकरपुर स्कूल ब्लॉक, लक्ष्मीनगर, न्यू नगर, दिल्ली निवासी शिव विजय सिंह, मयूर विहार, फेज तीन-दिल्ली निवासी चंद्रमोहन व महारानी एन्क्लेव, उत्तम नगर-दिल्ली निवासी शीला को मृत घोषित कर दिया. घायलों का इलाज चल रहा है.