logo-image

दिल्ली विधानसभा चुनावः AAP ने जारी की सभी 70 सीटों पर उम्मीदवारों की लिस्ट, नई दिल्ली से लड़ेंगे अरविंद केजरीवाल

दिल्ली में फरवरी में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है.

Updated on: 14 Jan 2020, 11:54 PM

नई दिल्‍ली:

दिल्ली में फरवरी में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. नई दिल्ली से सीएम अरविंद केजरीवाल और पटपड़गंज से डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया चुनाव लड़ेंगे. पार्टी ने 46 मौजूदा विधायकों को टिकट दिया है, जबकि 9 सीटों पर नए उम्मीदवारों की घोषणा की गई है. इसके अलावा आठ महिलाओं को भी टिकट दिया गया है, जबकि 2015 चुनाव में आप ने सिर्फ 6 महिलाओं को मैदान में उतारा था. 

यह भी पढ़ेंःफांसी से खौफ में निर्भया के दोषी, मुकेश सिंह ने राष्ट्रपति को भेजी दया याचिका

दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली से चुनाव लड़ेंगे. पटपड़गंज से डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, तिमारपुर से दिलीप पांडे, कालकाजी से आतिशी को मैदान में उतारा गया है. इसके अलावा राजेंद्र नगर से राघव चड्ढा को टिकट मिला है.

नरेला से शरद चौहान, बुराड़ी से संजीव झा, आदर्श नगर से पवन शर्मा, बादली से अजेश यादव, रिठाला से महिंदर गोयल, बवाना से जय भगवान उपकार, मुंडका से धरमपाल लाकड़ा, किराड़ी से ऋतुराज झा, सुल्तानपुर माजरा से मुकेश कुमार अहलावत, नागलोई जाट से रघुविंदर शौकिन, मंगोलपुरी से राखी बिडलान, रोहिणी से राजेश नामा बंसीवाला, शालीमारबाग से वंदना कुमारी, शकुर बस्ती से सतेंदर जैन, त्रिनगर से जितेंद्र तोमर, वजीरपुर से राजेश गुप्ता, मॉडल टॉउन से अखिलेख पति त्रिपाठी और सदर बाजार से सोम दत्त को टिकट मिला है.

चांदनी चौक से प्रहलाद सिंह साहनी, मटिया महल से शोएब इकबाल, बल्लीमारन से इमरान हुसैन, करोल बाग से विशेष रवि, पटेल नगर से रा कुमार आनंद, मोती नगर से शिव चरण गोयल, मादीपुर से गिरिश सोनी, राजौरी गार्डन से धनवंति चंदेला, हरिनगर से राजकुमारी ढिल्लन, तिलक नगर से जरनैल सिंह, जनकपुरी से राजेश ऋषि, विकासपुरी से महिंदर यादव को उम्मीदवार बनाया गया है.

यह भी पढ़ेंःहिजबुल मुजाहिद्दीन के इस कमांडर के संपर्क में था DSP देविंदर सिंह, जांच में यह भी हुआ खुलासा

इसके अलावा ही उत्तम नगर से नरेश बलियान, द्वारका से विनय कुमार मिश्रा, मटियाला से गुलाब सिंह यादव, नजफ गढ़ से कैलाश गहलोत, बिजवासन से बीएस जून, पालम से भावना गौड़, दिल्ली छावनी से विरेंद्र सिंह कादियान, राजेंद्र नगर से राघव चढ्ढा, नई दिल्ली से अरविंद केजरीवाल, जंगपुर से प्रवीण कुमार, कस्तुरबा नगर से मदन लाल को टिकट मिला है.

इन विधायकों को कटा टिकट

तिमारपुर से मौजूदा विधायक पंकज पुष्कर की जगह दिलीप पांडे को टिकट
बवाना से मौजूदा विधायक रामचंद्र की जगह जय भगवान उपकार को टिकट
मुंडका से सुखबीर दलाल की जगह धर्मपाल लाकड़ा को टिकट
पटेल नगर से हजारीलाल चौहान की जगह राजकुमार आनंद को टिकट
हरी नगर से जगदीप सिंह की जगह राजकुमारी ढिल्लों को टिकट
द्वारका से आदर्श शास्त्री की जगह विनय मिश्रा को टिकट
दिल्ली कैंट से कमांडो सुरेंद्र की जगह वीरेंद्र सिंह को टिकट
राजेंद्र नगर से विजेंद्र गर्ग की जगह राघव चड्ढा को टिकट
कालकाजी से अवतार सिंह की जगह आतिशी को टिकट
बदरपुर से नारायण दत्त शर्मा की जगह राम सिंह नेताजी को टिकट
त्रिलोकपुरी से राजू ढिगान की जगह रोहित कुमार मैहरोलिया को टिकट
कोंडली से मनोज कुमार की जगह कुलदीप कुमार को टिकट
सीलमपुर से हाजी इशराक की जगह अब्दुल रहमान को टिकट
गोकुलपुर से चौधरी फतेह सिंह की जगह चौधरी सुरेंद्र कुमार को टिकट
मटिया महल से आसिम अहमद खान की जगह शोएब इकबाल को टिकट दिया गया

इन दलबदलू नेताओं को भी मिला टिकट

पार्टी में सोमवार को शामिल हुए बदरपुर से रामसिंह नेता जी, गांधी नगर से नवीन दीपू चौधरी, बवाना से जय भगवान, हरिनगर से राजकुमारी ढिल्लो और द्वारका से पूर्व सांसद महाबल मिश्रा के बेटे विनय मिश्रा को टिकट मिला है. कांग्रेस से आप में शामिल शोएब इकबाल और प्रहलाद साहनी को मैदान में उतारा गया है.  

इन महिलाओं को मिला टिकट

राखी बिड़लान- मंगोलपुरी
बंदना कुमारी- शालीमार बाग
आतिशी- कालकाजी
प्रमिला टोकस- आरके पुरम
राजौरी गार्डन- धनवंती चंदेला
हरिनगर- राजकुमारी ढिल्लो
भावना गौर- पालम
सरिता सिंह- रोहतास नगर

खाली सीटों पर इन उम्मीदवारों को मिला टिकट

सुलतानपुर माजरा से मुकेश कुमार अहलावत
रोहिणी से राजेश नामा बंसी वाला
चांदनी चौक से प्रह्लाद सिंह साहनी
राजोरी गार्डन से धनवती चंदेला
बिजवासन से बीएस जून
विश्वास नगर से दीपक सिंगला
गांधीनगर से नवीन दीपू चौधरी
मुस्तफाबाद से हाजी यूनुस
करावल नगर से दुर्गेश पाठक