logo-image

जामिया मिल्लिया इस्लामिया के एक छात्र ने की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस

जामिया मिल्लिया इस्लामिया के एक छात्र ने दक्षिण पूर्वी दिल्ली के ओखला विहार इलाके में स्थित अपने किराये के आवास में सोमवार को कथित रूप से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.

Updated on: 15 Oct 2019, 02:00 AM

नई दिल्ली:

जामिया मिल्लिया इस्लामिया के एक छात्र ने दक्षिण पूर्वी दिल्ली के ओखला विहार इलाके में स्थित अपने किराये के आवास में सोमवार को कथित रूप से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. पुलिस ने बताया कि उसके पास से सुसाइड नोट नहीं मिला है, लेकिन कोई संदिग्ध बात भी सामने नहीं आई है.

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान 22 वर्षीय इरफान बीके के तौर पर हुई है. वह विश्वविद्यालय में एमए (मनोविज्ञान) प्रथम वर्ष का छात्र था. वह केरल का रहने वाला था.

घटना के वक्त उसके साथ रहने वाले दो साथी कमरे में नहीं थे.

इसे भी पढ़ें:जिम्बाब्वे क्रिकेट के लिए साल की सबसे अच्छी खबर, आईसीसी ने टीम पर लगा बैन हटाया

उन्होंने बताया कि उसका एक साथी दोपहर साढ़े तीन बजे कमरे पर पहुंचा तो वह उसे अस्पताल ले कर गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

उसके परिवार के सदस्यों के पहुंचने के बाद मंगलवार को पोस्टमार्टम होगा.

विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि वह प्रथम वर्ष का छात्र था। उसने जुलाई में ही दाखिला लिया था. वह केरल का रहने वाला था.