logo-image

छत्तीसगढ़: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पद्मश्री सम्मानित दामोदर गणेश के निधन पर जताया शोक

समाजसेवी बापट का बीती रात बिलासपुर के एक अस्पताल में निधन हो गया. मुख्यमंत्री ने अपने शोक सन्देश में कहा है कि स्वर्गीय श्री बापट ने अपना पूरा जीवन कुष्ठ रोगियों की सेवा में समर्पित कर दिया.

Updated on: 17 Aug 2019, 10:56 AM

रायपुर:

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने समाजसेवी पद्मश्री सम्मानित दामोदर गणेश बापट के निधन पर गहरा दुःख प्रकट किया है. समाजसेवी बापट का बीती रात बिलासपुर के एक अस्पताल में निधन हो गया. मुख्यमंत्री ने अपने शोक सन्देश में कहा है कि स्वर्गीय श्री बापट ने अपना पूरा जीवन कुष्ठ रोगियों की सेवा में समर्पित कर दिया. चांपा शहर के नजदीक ग्राम सोठी में भारतीय कुष्ठ निवारक संघ द्वारा संचालित आश्रम में कुष्ठ पीड़ितों के इलाज के साथ उनके पुनर्वास के अनेक कार्यों की उन्होंने शुरुआत की. कुष्ठ रोग के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए भी उन्होंने महत्वपूर्ण योगदान दिया.

यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री जन-धन योजना पर बड़ा खुलासा, जीरो बैलेंस खातों में हैं 1 लाख करोड़ रुपये!

मानवता की सेवा के प्रति स्वर्गीय श्री बापट का समर्पण अनुकरणीय और देहदान का संकल्प प्रेरणादायक है. उनका निधन छत्तीसगढ़ के लिए अपूरणीय क्षति है. मुख्यमंत्री ने उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है.