logo-image

कुत्ते के काटने से महिला की मौत, बिलासपुर हाईकोर्ट ने सुनाया ये बड़ा फैसला

बिलासपुर हाईकोर्ट ने शासन को पीड़ित के परिवार को 10 लाख का मुआवजा 3 महीने के भीतर देने का आदेश दिया है.

Updated on: 13 Feb 2019, 08:13 AM

बिलासपुर:

कुत्ते के काटे जाने पर महिला की हुई मौत को लेकर दायर की गई पति की याचिका पर बिलासपुर हाईकोर्ट ने शासन को पीड़ित के परिवार को 10 लाख का मुआवजा 3 महीने के भीतर देने का आदेश दिया है. वही शासन के द्वारा प्रस्तुत जवाब के बाद हाईकोर्ट ने डेढ़ लाख काटकर साढ़े 8 लाख देने का आदेश दिया है. बता दें कि बालोद जिले के गुंडरदेही में रहने वाले शोभाराम की पत्नी को आवारा कुत्ते ने काट लिया था जिसके कारण उसको रेबीज (Rabies) हो गया और महिला की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर : बडगाम में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड, 2 आतंकी ढेर

पत्नी की मौत पर पति शोभाराम ने मुआवजा दिलाने की मांग करते हुए हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की है. शासन की ओर से कोर्ट को जानकारी दी गई कि दुर्ग और भिलाई के सरकारी अस्पताल में महिला का ईलाज करवाया गया था. जिसमे डेढ़ लाख तक खर्च किया गया था.

यह भी पढ़ें: बीकानेर जमीन मामला: ED ने रॉबर्ट वाड्रा से 9 घंटे पूछताछ की, आज फिर होंगे हाजिर

शासन के द्वारा दी गई जानकारी के बाद कोर्ट ने आदेशित किया कि डेढ़ लाख काटकर बाकी के साढ़े आठ लाख की राशि 3 महीने के अंदर पीड़ित को दे.