logo-image

बिहार शिक्षा विभाग की साइट हुई हैक, लिखा I Love You Pakistan

इसके बाद तो हड़कंप मच गया. वेबसाइट से शिक्षा विभाग से संबंघित जानकारियां गायब हो गई और उस पर पाकिस्‍तान से जुड़े कई आपत्तिजनक बातें लिखी हुईं हैं.

Updated on: 18 Aug 2019, 06:35 PM

नई दिल्ली:

बिहार में शिक्षा विभाग की वेबसाइट को रविवार को हैक कर लिया गया. रविवार को जब इस पर लोग पहुंचे तो उन्हें 'Love You Pakistan' लिखा मिला. इसके बाद तो हड़कंप मच गया. वेबसाइट से शिक्षा विभाग से संबंघित जानकारियां गायब हो गई और उस पर पाकिस्‍तान से जुड़े कई आपत्तिजनक बातें लिखी हुईं हैं. इस बाबत शिक्षा विभाग के प्रवक्‍ता अमित कुमार ने कहा कि वेबसाइट हैकिंग के इस मामले को आइटी प्रबंधक देख रहे हैं. हैकरों की पहचान की जा रही है..

यह भी पढ़ें- बाहुबली विधायक अनंत सिंह बोले-ललन सिंह के इशारे पर हो रही कार्रवाई

जानकारी के अनुसार, शिक्षा विभाग की वेबसाइट रविवार दोपहर बाद हैक हुई है. वेबसाइट पर पाकिस्‍तान व अल्‍सपंख्‍यक समुदाय को लेकर कई तरह की अनाप-शनाप बातें लिखी हुईं हैं. इसमें शिक्षा विभाग के पावर को भी चुनौती दी गई है. कई जगह 'वी लव पाकिस्‍तान' लिखा हुआ है. इस संबंध में कोई भी अधिकारी अभी सामने नहीं आया है. वहीं इस हैकिंग के बाद से बिहार के सरकारी महकमे में खलबली मच गई है.