logo-image

VIDEO : बिहार में LJP विधायक के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे, नहीं बख्शे गए राम विलास पासवान के भाई

ग्रामीणों ने विधायक के लापता होने का पोस्टर पूरे गांव में लगाया, आरोप है कि वह कभी इस गांव का दौरा नहीं किया

Updated on: 23 Jun 2019, 04:24 PM

highlights

  • वैशाली में लोजपा के विधायक के खिलाफ की जमकर नारेबाजी
  • विधायक राजकुमार शाह के खिलाफ लगे मुर्दाबाद के नारे
  • विधायक और सांसद के लापता होने का लगाया पोस्टर

नई दिल्ली:

बिहार के वैशाली जिले के गांव हरिवंशपुर में लालगंज के लोक जन शक्ति पार्टी के विधायक के खिलाफ ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी की. राजकुमार शाह हरिवंशपुर गांव में ग्रामीणों की स्वास्थ्य की जानकारी लेने पहुंचे थे. ग्रामीणों ने शनिवार को विधायक के लापता होने का पोस्टर पूरे गांव में लगाया था. विधायक पर आरोप है कि वह कभी इस गांव का दौरा नहीं किया. इससे ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा. ग्रामीणों ने विधायक के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए. 

बता दें कि मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार का कहर है. इससे 100 से ज्यादा बच्चों की मौत हो गई. इस बुखार की चपेट में हाजीपुर जिला भी है. बीमारी के इलाज के लिए लोगों के पास अच्छी सुविधा नहीं है. इससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. इस बुखार से अब तक 128 बच्चों की जान जा चुकी है. इधर, सरकारी रिपोर्ट के अनुसार अबतक एसकेएमसीएच और केजरीवाल अस्पताल में कुल मिलाकर 124 मौत हुई हैं. एसकेएमसीएच में 104 और केजरीवाल अस्पताल में 20बच्चों ने अबतक दम तोड़ा है. फिलहाल एसकेएमसीएच के पीआईसीयू में 54 और जेनरल वार्ड में 68 बच्चे इलाजरत हैं. वहीं केजरीवाल अस्पताल में 14 बच्चों का इलाज चल रहा है.