logo-image

Bihar-Jharkhand Breaking News: आसमानी बिजली गिरने से पांच की मौत

यहां आपको मिलेगी हर खबर की सही जानकारी सटीक और सबसे पहले....

Updated on: 24 Jul 2019, 09:44 AM

New Delhi:

बिहार-झारखंड की हर छोटी-बड़ी अपडेट के लिए बने रहिए न्यूज स्टेट के साथ. जहां आपको मिलेगी हर खबर की सही जानकारी सटीक और सबसे पहले.... 

calenderIcon 15:19 (IST)
shareIcon

झारखंड : आसमानी बिजली गिरने  से पांच की मौत
दुमका जिले के सरैयाहाट प्रखंड के कर्ण पूरा गांव में वज्रपात की चपेट में आने से दो की मौत. पिछले दो दिनों में अबतक पांच लोगों की मौत और पांच घायल. वहीं 4 मवेशियों की भी गई जान.

calenderIcon 14:17 (IST)
shareIcon

बिहार : दिल्ली से मुजफ्फरपुर जा रही बस हुई दुर्घटनाग्रस्त


बिहार के मोतिहारी में दिल्ली से मुजफ्फरपुर जा रही बस हुई दुर्घटनाग्रस्त. जानकारी के अनुसार तेज गति में नियंत्रण खोने से पलटी बस. हादसे में यात्रियो को चोटें आयी हैं.

calenderIcon 14:07 (IST)
shareIcon

 बिहार : पुलिस ने ट्रक और कार से बरामद की 540 पेटी शराब


बिहार के गोपालगंज में एसपी राशिद ज़मा के निर्देश पर कुचायकोट पुलिस ने एक स्कॉर्पियो तथा एक ट्रक किया जप्त. इसमें पुलिस टीम को 540 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई वहीं मामले में एक को गिरफ्तार भी किया गया है. बताया गया कि कुचायकोट पुलिस ने बलथरी स्थित पुलिस पोस्ट पर की कार्रवाई.

calenderIcon 12:57 (IST)
shareIcon

बिहार : बाढ़ में वहने से पत्रकार के पिता की मौत


मुज़फ़्फ़रपुर में बाढ़ के वह जाने से जिले के एक पत्रकार के पिता की मौत हो गई है. 36 घण्टे के रेस्क्यू के बाद पत्रकार के पिता का शव बरामद हुआ है.

calenderIcon 10:33 (IST)
shareIcon

बिहार : गोपालगंज में बाइक और ऑटो में भिडंत, युवक की मौत


बिहार के गोपालगंज में बाइक और ऑटो में भिडंत, बाइक सवार युवक की मौके पर ही हुई मौत. ऑटो चालक की हालत गंभीर, सदर अस्पताल में कराया गया भर्ती. बैकुंठपुर के जिन बाबा के समीप हुआ हादसा.

calenderIcon 10:29 (IST)
shareIcon

बिहार : 1 और 2 अक्टूबर को होगा थावे महोत्सव


आगामी 01 और 02 अक्टूबर को होगा थावे महोत्सव. थावे के होमगार्ड मैदान में भव्य पंडाल का किया जाएगा निर्माण.

calenderIcon 10:28 (IST)
shareIcon

बिहार : पैक्स चुनाव, 03 अगस्त को होगा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन


पैक्स चुनाव, 03 अगस्त को होगा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन. 218 पैक्सों की कार्यकारिणी का होगा चुनाव.

calenderIcon 10:26 (IST)
shareIcon

बिहार : अलर्ट के बाद, 15 स्थानों पर इंजीनियरों की 24 घण्टे की ड्यूटी


बिहार के गोपालगंज में बारिश और बाढ़ को लेकर अलर्ट. 15 स्थानों पर इंजीनियरों की 24 घण्टे की लगी ड्यूटी. तटबन्धों की सुरक्षा को लेकर सदर बीडीओ और सीओ ने देर रात तटबन्धों पर की पेट्रोलिंग.

calenderIcon 10:19 (IST)
shareIcon

बिहार : लगातार बढ़ रहा बूढ़ी गंडक नदी का जलस्तर 



बिहार के समस्तीपुर शहर के समीप बहने वाली बूढ़ी गंडक नदी के जलस्तर में हुई भारी वृद्धि. जलस्तर में वृद्धि को देखकर लोगों में बाढ़ का डर सताने लगा है. जलस्तर में थोड़ी और वृद्धि हुई तो पुराना लोहे का पुल को छू लेगा पानी.

calenderIcon 10:17 (IST)
shareIcon

बिहार : 2 ट्रकों के आमने सामने की टक्कर में कई लोग घायल 


बिहार के समस्तीपुर में दरभंगा मुख्यमार्ग के मथुरापुर झिल्ली चौक के समीप दो ट्रक में हुई आमने सामने की टक्कर. कुछ लोग हुए घायल, सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

calenderIcon 10:10 (IST)
shareIcon

बिहार : आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत


बिहार के रोहतास में आकाशीय बिजली गिरने से बरवाडीह चितौली पंचायत की महिला घायल. मंगलवार को भी 4 महिलाओं पर आकाशीय बिजली गिर गई थी जिसमे 1 की मौत और तीन घायल हो गईं थीं. घायलों का इलाज चल रहा है. चारों धान रोपने के लिए खेत में मजदूरी कर रहीं थीं. घटना रोहतास जिले के अमझोर थानाछेत्र के बरवाडीह गांव की है.

calenderIcon 10:07 (IST)
shareIcon

बिहार : ट्रक का टायर फटा, 2 लोग हुए जख्मी


बिहार के गोपालगंज जिला के मोहम्मद पुर चौक पर ट्रक का टायर हुआ ब्लास्ट. दो लोग मामूली रूप से हुए जख्मी. स्थानीय लोगों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया भर्ती. आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के घर में लगे कांच के शीशे टूटे.

calenderIcon 09:48 (IST)
shareIcon

बिहार : देर रात हुए बज्रपात में तीन लोगों की मौत


बिहार के बांका में देर शाम व रात्री में वारिश के साथ बज्रपात होने से  जिले में अलग- अलग स्थानों पर तीन लोगो की मौत हो गई और 9 लोग घायल हो गए. वहीं एक गाय की भी मौत हो गई.