logo-image

Bihar-Jharkhand Breaking News: पानी में डूबने से दो बच्चों की मौत

यहां आपको मिलेगी हर खबर की सही जानकारी सटीक और सबसे पहले....

Updated on: 22 Jul 2019, 08:04 AM

New Delhi:

बिहार-झारखंड की हर छोटी-बड़ी अपडेट के लिए बने रहिए न्यूज स्टेट के साथ. जहां आपको मिलेगी हर खबर की सही जानकारी सटीक और सबसे पहले.... 

calenderIcon 16:49 (IST)
shareIcon

बिहार : पानी में डूबने से दो बच्चों की मौत
समस्तीपुर के मुफसिल थाना क्षेत्र के धुरलख पंचायत के आसिनपुर गांव में पानी मे डूबने से दो बच्चों की हुई मौत.

calenderIcon 16:41 (IST)
shareIcon

बिहार : तीन जदूय नेता को धारदार हथियार मारकर किया घायल


बिहार के गोपालगंज में जदयू संगठन प्रभारी को धारदार हथियार से मारकर किया घायल. जानकारी के अनुसार दो अन्य जदयू नेता को भी घायल किया गया है. बताया जा रहा है कि जदयू सदस्य्ता अभियान के दौरान जानलेवा हमला किया गया है. बैकुंठपुर के फतेहपुर का मामला. घायलो को सदर अस्पताल के लिए किया गया रेफर.

calenderIcon 13:10 (IST)
shareIcon

बिहार : झरही नदी में डूबने से युवक की मौत, खोज में जुटी पुलिस


बिहार में गोपालगंज के भोरे कल्याणपुर में झरही नदी में डूबने से एक युवक की हुई मौत. मामले की छानबीन में जुटी पुलिस.

calenderIcon 12:30 (IST)
shareIcon

बिहार : बाढ़ पीड़ितों ने बीडीओ को बनाया बंधक


बिहार के सुपौल में राहत के लिए बाढ़ पीड़ितों ने प्रखंड कार्यालय में किया हंगामा, मरौना बीडीओ को भीड़ ने बंधक बना लिया. इसके अलावा नाराज भीड़ ने कार्यालय में तोड़फोड़ भी की. मरौना के कदमाहा गांव के एक हजार से अधिक बाढ़ पीड़ितों ने किया प्रदर्शन. हंगामा देख मरौना प्रखंड कार्यालय परिसर के सभी कर्मी दफ्तर बंद कर भागे.

calenderIcon 11:59 (IST)
shareIcon

बिहार : प्रसिद्ध वाशिंग पाउडर निर्माता व्यापारी को बदमाशों ने मारी गोली 


बिहार के लखीसराय में शहर के टाउन थाना क्षेत्र के चितरंजन रोड स्थित राणीसती मंदिर के सामने वाशिंग पाउडर निर्माता व प्रसिद्ध व्यवसायी गौतम शाह को दिन दड़ाडे बदमाशों ने गोली मारी. घायल को ममता इमरजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी हैं.

calenderIcon 09:52 (IST)
shareIcon

बिहार : बाढ़ पीड़ितों ने हाईवे पर बनाया अस्थायी आसरा


बिहार: स्थानीय लोगों ने दरभंगा में बाढ़ प्रभावित काकीरघाटी गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग -57 के बगल में अस्थायी आश्रय स्थल बना लिए हैं. पुलिस का कहना है, स्थानीय लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और सड़क को चालू रखने के लिए व्यवस्था की जा रही है.



calenderIcon 08:56 (IST)
shareIcon

झारखंड : अनियंत्रित कार पलटने से चालक की मौत


झारखंड के कोडरमा में मरकच्चो-अनियंत्रित कार के पलटने से चालक की घटनास्थल पर हुई मौत.

calenderIcon 08:09 (IST)
shareIcon

बिहार : मौसम विभाग ने दी चेतावनी, 6 जिलों में हो सकती है बारिश


बिहार में मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर कहा, कि 6 जिलों में 24 घंटे में 92-135 एमएम तक बारिश हो सकती है.