logo-image

बिहार में उपचुनाव के बीच बिगड़ी तेजस्‍वी यादव की तबीयत, वापस लौटा हेलीकॉप्टर

महागठबंधन और एनडीए, दोनों की ओर से चुनावी सभाएं जारी हैं. इसी चुनावी सभा के बीच बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव की तबीयत बिगड़ गयी है.

Updated on: 17 Oct 2019, 11:04 AM

Patna:

बिहार में एक बार फिर से चुनावी सभाओं का दौर जारी है. उपचुनाव को लेकर सभी राजनेता अपनी जनसभाएं कर रहे है. महागठबंधन और एनडीए, दोनों की ओर से चुनावी सभाएं जारी हैं. इसी चुनावी सभा के बीच बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव की तबीयत बिगड़ गयी है.

यह भी पढ़ें- खुशखबरी: बिहार सरकार ने अपने कर्मचारियों को दिवाली-छठ का दिया तोहफा, इस बार त्यौहार के पहले मिलेगी सैलरी

युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने बताया कि तेजस्वी यादव को बुधवार को हेलीकॉप्टर से कई क्षेत्रों में प्रचार के लिए जाना था. बताया गया कि पटना से हेलीकॉप्टर आ भी गया था, लेकिन तबीयत ठीक नहीं होने के कारण वह नहीं जा सके. बाद में हेलीकॉप्टर पटना लौट गया.

जानकारी के अनुसार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की तबीयत अचानक बिगड़ जाने से उनकी सारी चुनावी सभाएं फिलहाल निरस्त कर दी गई हैं. वहीं बताया जा रहा है कि गुरुवार को अगर तबीयत ठीक हुई तो चुनाव प्रचार के लिए निकल सकते हैं. राजद नेता उपचुनाव में प्रचार के लिए पिछले 3 दिनों से भागलपुर में ही कैंप कर रहे हैं.