logo-image

तेजस्वी 'अज्ञातवास' के बाद पटना लौटे, सरकार पर साधा निशाना

पटना पहुंचते ही उन्होंने बिहार सरकार पर कानून व्यवस्था को लेकर निशाना साधा.

Updated on: 01 Jul 2019, 02:05 PM

New Delhi:

बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव 29 मई से 'अज्ञातवास' के बाद सोमवार को पटना लौट आए. पटना पहुंचते ही उन्होंने बिहार सरकार पर कानून व्यवस्था को लेकर निशाना साधा. पटना पहुंचने के बाद तेजस्वी ने बिहार की राजनीति से 'गायब' रहने पर सफाई देते हुए संवाददाताओं से कहा, "मैं अज्ञातवास पर नहीं गया था. मैंने ट्वीट कर यह स्पष्ट कर दिया था कि मैं कहां हूं और किस लिए गया हूं."

यह भी पढ़ें- बिहार : पंचों ने सुनाया तुगलकी फरमान, युवक को पेड़ से बांधकर पीटा, मामला दर्ज

उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार अपना काम नहीं कर रही है लेकिन विपक्ष और इधर-उधर की बात कर रही हैं. तेजस्वी ने कहा कि वे विधानसभा में बिहार के मुद्दों को उठाकर सदन में घेराव करेंगे. तेजस्वी के सोमवार को विधानसभा की कार्यवाही में भाग लेने की उम्मीद है.

उल्लेखनीय है कि हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में राजद को मिली करारी हार के बाद 29 मई को आयोजित समीक्षा बैठक में भाग लेने के बाद से ही तेजस्वी पटना से 'गायब' हो गए थे. विरोधियों द्वारा तेजस्वी के गायब होने पर प्रश्न उठाए जाने के बाद तेजस्वी ने शनिवार को कहा था कि वे अपना इलाज करा रहे थे.