logo-image

तेजस्वी यादव ने किया बिहारवासियों से आग्रह, लॉकडाउन में न करें ऐसा काम

तेजस्वी यादव ने मंगलवार को एक पत्र लिखकर लोगों से अनुरोध किया है कि वे कोई भी भ्रामक, झूठा या अपुष्ट स्रोतों से प्राप्त मैसेज को आगे फॉरवर्ड ना करें.

Updated on: 01 Apr 2020, 02:14 PM

पटना:

बिहार (Bihar) विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने आमलोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की है. उन्होंने इस दौरान अफवाहों पर ध्यान नहीं देने का अनुरोध किया है और कहा कि यह विषम समय बीत जाएगा और एक-दूसरे के सहयोग से बिहार जीत जाएगा. तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने मंगलवार को एक पत्र लिखकर लोगों से अनुरोध किया है कि वे कोई भी भ्रामक, झूठा या अपुष्ट स्रोतों से प्राप्त मैसेज को आगे फॉरवर्ड ना करें. ऐसा करके किसी अफवाह फैलाने वाले समूह का हिस्सा ना बनें. अफवाह भी कोरोना वायरस (Corona Virus) जितनी भयावह साबित हो सकती है. तेजस्वी ने इस पत्र को अपने ट्विटर हैंडल पर साझा भी किया है.

यह भी पढ़ें: चीन के 'दो कौड़ी' के वेंटीलेटर्स और मास्क खरीदेगा भारत, कई देश कर चुके हैं शिकायत

राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी ने पत्र में कहा, 'कोरोना से जंग में आप और हम सिपाही हैं, और हमारी सरहद हमारी चौखट है. सजग होकर लड़ना है, निडर होकर बढ़ना है. यह विषम समय बीत जाएगा, एक-दूसरे के सहयोग से बिहार जीत जाएगा.' राजद नेता ने आगे लिखा, 'हमारे बहुत से बिहार के साथी बाहर दूसरे प्रदेशों में फंसे हुए हैं, सड़कों पर हैं. हमारी पार्टी और हम ये भरसक प्रयास कर रहे हैं कि बिहार का एक भी इंसान, चाहे वो देश-दुनिया के किसी भी कोने में हो, मुसीबत से दूर रहे, भूख से दूर रहे, बीमारी से दूर रहे. इसके लिए जो भी संभव प्रयास हो सका वो हमने किया, कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे.'

उन्होंने लोगों को भरोसा देते हुए आगे लिखा, 'मैं आप सबको भरोसा दिलाना चाहता हूं कि जब तक यह सुनिश्चित नहीं हो जाता कि एक-एक बिहारवासी सुरक्षित ठिकाने पर पहुंच गया है, उनकी भूख और बीमारी से लड़ने की पर्याप्त व्यवस्था हो गई है, हम चैन से बैठने वाले नहीं हैं.'

यह भी पढ़ें: बिहार में जमात में पहुंचे लोगों को समझाने गई पुलिस और प्रशासन की टीम पर हमला

लोगों से सरकार और पुलिस के निर्देशों का पालन करने की सलाह देते हुए तेजस्वी ने कहा, 'अपने साथ-साथ अपने परिवार के जीवन को खतरे में ना डालें, कृपया आप जहां भी हैं, वहीं पर रहें. आप तक मदद पहुंचने में थोड़ा विलंब जरूर हो सकता है, लेकिन इत्मीनान रखिए, आप तक मदद जरूर पहुंचेगी.'

यह वीडियो देखें: