logo-image

Bihar STET: जानें किस जिले में होगी कितने शिक्षकों की भर्ती, जाने यहां

जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन कर दिया है, लेकिन फॉर्म भरने में किसी तरह की त्रुटि रह गई है, वे 15 सितंबर से ऑनलाइन त्रुटि सुधार भी कर पाएंगे.

Updated on: 22 Sep 2019, 05:31 PM

New Delhi:

शिक्षा विभाग ने माध्यमिक और उच्चत्तर माध्यमिक शिक्षकों की चल रही नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर जिलावार रिक्ति की सूची जारी कर दी है. माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त 37,335 पदों के लिए 25 सितंबर तक आवेदन किया जा सकता है. जानें कहां कितनी भर्तियां होनी हैं-

पटना 1041 980
नालंदा 577 761
भोजपुर 765 617
बक्सर 318 310
रोहतास 376 1008
कैमूर 265 260
गया 372 1470
जहानाबाद 242 383
औरंगाबाद 469 604
नवादा 303 961
अरवल 104 417
मुजफ्फरपुर 109 299
सीतामढ़ी 246 588
वैशाली 339 505
शिवहर 44 111
पूर्वी चंपारण 494 789
प0 चंपारण 241 464
दरभंगा 657 740
मधुबनी 253 737
समस्तीपुर 401 417
सारण 576 437
गोपालगंज 286 598
सीवान 200 616
मुंगेर 288 362
शेखपुरा 109 161
लखीसराय 144 257
जमुई 301 510
खगड़िया 120 147
बेगूसराय 205 128
पूर्णिया 408 321
कटिहार 331 167
अररिया 242 302
किशनगंज 174 216
भागलपुर 274 445
बांका 123 376
सहरसा 112 135
सुपौल 240 268

मधेपुरा 170 234 पहले यह अंतिम तिथि 18 सितंबर थी. इसके अलावा बिहार बोर्ड ने ऐलान किया है कि Stet परीक्षा में जैमर लगाया जाएगा ताकि किसी भी तरह की नेटवर्किंग न हो सके. इसके साथ ही जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन कर दिया है, लेकिन फॉर्म भरने में किसी तरह की त्रुटि रह गई है, वे 15 सितंबर से ऑनलाइन त्रुटि सुधार भी कर पाएंगे.