logo-image

बिहार में ट्रक चालक से अवैध वसूली करते 5 पुलिसकर्मी गिरफ्तार

सारण के पुलिस अधीक्षक हरिकिशोर राय ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार की रात दिघवारा थाना क्षेत्र में एक ट्रक चालक से अवैध रूप से पैसा वसूली करने के आरोप में एक एएसआई सहित पांच पुसिकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है.

Updated on: 07 Sep 2019, 03:39 PM

नई दिल्ली:

बिहार में सारण जिले के दिघवारा थाना क्षेत्र में एक ट्रक चालक से अवैध वसूली करने के आरोप में पांच पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है. सारण के पुलिस अधीक्षक हरिकिशोर राय ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार की रात दिघवारा थाना क्षेत्र में एक ट्रक चालक से अवैध रूप से पैसा वसूली करने के आरोप में एक एएसआई सहित पांच पुसिकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है. राय शुक्रवार स्वयं रात की गश्त पर निकले थे. उन्होंने इन पुलिसकर्मियों को एक चौक पर ट्रक चालक से पैसा वसूलते रंगे हाथ पकड़ लिया.

यह भी पढ़ें-  जानिए फिर क्या हुआ जब गांव वालों के हाथ लगा अपनी मां से बिछड़ा हुआ हाथी का बच्चा

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार पुलिसकर्मियों में एएसआई बैजू शर्मा, होमगार्ड ड्राइवर रामजीत सिंह, स्पेशल आग्जिलरी पुलिस (सैप) के जवान मोहम्मद अलाउद्दीन अंसारी, प्रेम कुमार यादव और गया केश्वर शामिल हैं. राय ने कहा कि पकड़े गए पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.