logo-image

रघुवंश प्रसाद ने किया बड़ा दावा, बोले- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार NDA विरोधी मोर्चे में लौटेंगे

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने जोर देकर कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के अधीन देश की हालत खराब हो रही है . इसके साथ ही उन्होंने देश की अर्थव्यवस्था में सुस्ती के लिए नोटबंदी को जिम्मेदार बताया

Updated on: 30 Nov 2019, 11:03 PM

पटना:

महाराष्ट्र में शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनने के बाद राजद नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने शनिवार को दोबारा उम्मीद जतायी कि नीतीश कुमार राजग के खिलाफ गठबंधन में लौटेंगे. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने जोर देकर कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के अधीन देश की हालत खराब हो रही है . इसके साथ ही उन्होंने देश की अर्थव्यवस्था में सुस्ती के लिए नोटबंदी को जिम्मेदार बताया और बिहार को एक उदाहरण स्थापित करने की जरूरत पर जोर दिया. सिंह ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘बिहार, महाराष्ट्र का अनुकरण नहीं करेगा . यह पूरे देश के लिए एक उदाहरण पेश करेगा जैसा इसने हमेशा किया है. मुझे विश्वास है कि सभी पार्टी विधानसभा चुनाव में भाजपा को हराने के लिए एक साथ आएंगी . और मुझे पूरा भरोसा है कि नीतीश कुमार वापस लौटेंगे .