logo-image

मंत्रियों की संपत्ति का ब्यौरा जारी: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से ज्यादा धनवान हैं कई मंत्री

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत बिहार के सभी मंत्रियों ने अपनी संपत्ति का ब्योरा सार्वजनिक कर दिया है. कैबिनेट विभाग की वेबसाइट पर मंगलवार देर रात संपत्ति का ब्योरा अपलोड किया गया.

Updated on: 01 Jan 2020, 01:38 PM

पटना:

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत बिहार के सभी मंत्रियों ने अपनी संपत्ति का ब्योरा सार्वजनिक कर दिया है. कैबिनेट विभाग की वेबसाइट पर मंगलवार देर रात संपत्ति का ब्योरा अपलोड किया गया. हर साल की तरह इस बार भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से ज्यादा संपत्ति उनके बेटे निशांत के पास है. हालांकि दोनों की संपत्ति में पिछले एक साल में कुछ बड़ा बदलाव नहीं है. वहीं उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से ज्यादा अमीर हैं. यही नहीं सुशील मोदी की पत्नी अपने पति से भी ज्यादा अमीर हैं.

यह भी पढ़ेंः नए साल पर बिहार चुनाव को लेकर RJD ने किया यह बड़ा एलान

CM नीतीश से धनवान हैं उनके बेटे

सबसे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की संपत्ति की बात करें तो उनके पास उनके पास 16 लाख 28 हजार की चल और 40 लाख की अचल संपत्ति है. पिछले साल से इस बार करीब दस हजार रुपये की मामूली बढ़त हुई है. साल 2018 में नीतीश की 16 लाख 18 हजार 947 रुपये की संपत्ति थी, जो इस बार बढ़कर 16 लाख 28 हजार 353 रुपये की हो गई. नीतीश का दिल्ली में एक फ्लैट भी है. इसके अलावा उनके पास 11.32 लाख की फोर्ड इको स्पोर्ट गाड़ी है. नीतीश के पास पिछले एक साल में पशुधन बढ़ा है. उनके पास अभी 10 गाएं और 7 बछड़े हैं, जबकि पिछले साल 8 गाएं और 7 बछड़े थे. जबकि उनके बेटे निशांत के पास 2018 में एक करोड़ 29 लाख 88 हजार 565 रुपये की संपत्ति थी, जो इस बार बढ़कर एक करोड़ 39 लाख 82 हजार हो गई है.

सुशील मोदी से अधिक उनकी पत्नी की संपत्ति

सुशील मोदी ने संपत्ति के ब्योरे में जानकारी दी कि उनके पास बैंक में जमा, शेयर में निवेश, सोना और इंश्योरेंस में निवेश मिलाकर करीब 1 करोड़ 26 लाख 68 हजार 448 रुपये की चल-अचल संपत्ति है. मोदी के पास उत्तरप्रदेश के गौतम बुद्ध नगर में आवासीय मकान भी है. मोदी के मुकाबले उनकी पत्नी के पास 1 करोड़ 65 लाख 77 हजार 774 रुपये की संपत्ति है.

यह भी पढ़ेंः जेडीयू के किशोर और बीजेपी के मोदी आमने-सामने, नीतीश की नजर में 'सब ठीक'

मंगल पांडेय राइफल के शौकीन

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के पास कुल एक करोड़ 9 लाख 79 हजार 703 रुपये की संपत्ति है. पांडेय राइफल के साथ गहनों के शौकीन हैं. उनके पास 52 हजार रुपये की राइफल है, जिसे 2003 में खरीदा गया था. मंगल पांडेय के पास 150 ग्राम सोना और 5.8 किलोग्राम चांदी भी है. पांडेय अपनी पत्नी से करीब दोगुना अमीर हैं. उनकी पत्नी के पास कुल 67.76 लाख की संपत्ति है. जबकि उनके बच्चे के नाम 8.24 लाख रुपये की संपत्ति है.

नंद किशोर यादव करीब एक करोड़ की संपत्ति के स्वामी

पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव कुल एक करोड़ की संपत्ति के स्वामी हैं. 2018 में उनके पास 17 हजार 200 रुपये की नकदी थी. जबकि इस बार मात्र 14 हजार 200 ही उनके पास हैं. उनकी कुल चल संपत्ति 45 लाख रुपये के करीब है और अचल संपत्ति 55.90 लाख की है. 1991 के एक स्कूटर के साथ उनके पास एक स्कॉर्पियो गाड़ी है. हालांकि बाद में इसे बेच दिया. पटना सिटी के इलाके में 9 लाख 90 हजार रुपये का पुश्तैनी मकान है. कौटिल्या नगर में भी मकान है, जिसकी कीमत करीब 45 लाख रुपये है.

यह भी पढ़ेंः बिहार में महिलाएं किसी भी थाने में दर्ज करा सकेंगी शिकायत

श्याम रजक गाड़ियों के शौकीन

प्रदेश के उद्योग मंत्री श्याम रजक गाड़ियों के बड़े ही शौकीन हैं. उनके पास होंडा सिटी और दो स्कार्पियो कार हैं. रजक के पास कुल 1.20 करोड़ रुपये की संपत्ति है. इनके पास 1.10 लाख की नकदी है और 15.42 लाख का सोना है. रजक के पास खेतीहर जमीन नहीं है. लोहानीपुर में एक मकान है और दानापुर में 5 कट्टा जमीन है, जिसकी कीमत 82 लाख है. जबकि उनकी पत्नी के पास एक टाटा सफारी है. पत्नी के नाम पर कुल 93 लाख की संपत्ति है.

विनोद नारायण झा के पास बैंक में 35 लाख और नकद साढ़े 14 हजार

पहली बार मंत्री बने विनोद नारायण झा के पास साढ़े 14 हजार रुपये की नकदी है. जबकि उनकी पत्नी के पास 9500 रुपये हैं. दोनों के बैंकों में 40 लाख रुपये जमा हैं. उनके पास करीब 2 लाख 39 हजार की एसबीआई पॉलिसी है. विनोद के पास 15 लाख की एक स्कॉर्पियो है. उनकी पत्नी के पास 4.62 लाख के गहने हैं और नोएडा में 56 लाख का फ्लैट है. विनोद के पास 8 लाख की कृषि भूमि के अलावा पटना में 40 लाख का फ्लैट और मुधबनी में 13.50 लाख का मकान है.

केएन वर्मा जर्मन बंदूक के शौकीन

सूबे के शिक्षा मंत्री केएन वर्मा के बैंकों में करीब 23 लाख जमा हैं. उनके पास एक जर्मन बंदूक भी है. उन्होंने कर्ज से स्कार्पियो खरीदी. इनके पास 82 हजार रुपये और पत्नी के पास 55 हजार रुपये की नकदी है. केएन वर्मा का पटना में 40 लाख का मकान है. इसके अलावा 55 लाख की खेतिहर जमीन है. जबकि पत्नी के पास जहानाबाद में 18 लाख का आवासीय प्लॉट है और 8 लाख 22 हजार रुपये के जेवर हैं.

गन्ना मंत्री बीमा भारती

  • नकदी- 60 हजार रुपये
  • बैंक में- पांच लाख 59 हजार रुपये जमा
  • पति के पास- 1 लाख 20 रुपये की नकदी
  • तीन बड़ी गाड़ियों की मालकिन
  • छह लाख रुपये का कर्ज भी है.
  • पति-पत्नी के पास 720 ग्राम सोना

पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री विनोद कुमार सिंह

  • मंत्री के पास 4.48 चार लाख की खेतिहर जमीन
  • बैंकों में 29 लाख रुपये जमा
  • उनके पास मार्शल, स्कॉर्पियो, मारुति और फॉर्चुनर गाड़ियां है.
  • उनके पास 7 हजार के गहने हैं, जबकि पत्नी के पास 56 हजार के गहने
  • विनोद कुमार सिंह के पास 60 लाख का मकान है.
  • उनकी पत्नी ने 50 हजार निवेश कराया है.

पंचायती राज मंत्री कपिल देव कामत

  • नकदी- 35 हजार रुपये
  • बैंक में- करीब 44 लाख रुपये जमा, पत्नी के खातों में 1.06 लाख जमा.
  • गाड़ियां- एक टवेरा और एक स्कार्पियो
  • जेवरात- 340 ग्राम सोना और पत्नी के पास 140 ग्राम सोना और तीन किलो चांदी है.
  • मकान- दस लाख की कीमत वाला एक घर.

समाज कल्याण मंत्री रामसेवक सिंह

  • अचल संपत्ति- 1.34 करोड़ रुपये
  • चल संपत्ति- 36.43 लाख रुपये

विज्ञान एवं प्रावैधिकी मंत्री जय कुमार सिंह

  • चल संपत्ति- 3 लाख 21 हजार रुपये
  • हथियार- एक रिवॉल्वर और एक राइफल
  • पत्नी के पास 14.14 लाख की चल संपत्ति

ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार

  • पत्नी सहित कुल तीन करोड़ 58 लाख 97 हजार 238 रुपये की संपत्ति
  • चल संपत्ति- एक करोड़ 57 लाख 16 हजार 238 रुपये
  • गहने- 7 सोने के चेन और 10 अंगुठियां
  • हथियार- एक दोनाली बंदूक और एक पिस्टल

कृषि मंत्री प्रेम कुमार

  • परिवार में कोई भी वाहन नहीं
  • हथियार- राइफलस, बंदूक और रिवॉल्वर
  • गहने- 120 ग्राम सोना और चार किलोग्राम चांदी

अनुसूचित जाति व जनजाति मंत्री रमेश ऋषिदेव

  • अचल संपत्ति- 48 लाख पांच हजार रुपये
  • चल संपत्ति- 91 लाख 13 हजार नौ सौ 28 रुपये
  • वाहन- बोलेरो, स्कार्पियो और इनोवा गाड़ी