logo-image

कोरोना के संकट के बीच बिहार में पुलिस पदाधिकारियों के तबादले, देखें पूरी सूची

गौरतलब है कि बिहार में अब तक कोरोना वायरस के 4 मामले सामने आ चुके हैैं. लिहाजा अब सरकार कोरोना को लेकर कहीं चूक होने देना नहीं चाहती है.

Updated on: 25 Mar 2020, 03:17 PM

पटना:

देशभर में पूर्ण लॉक डाउन को लेकर अब राज्य सरकारें भी सजग हैं. बिहार (Bihar) में राज्य सरकार द्वारा घोषित लॉक डाउन के बाद भी लोगों पर इसका असर कम दिखा था. रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूरे राज्य में लॉक डाउन घोषित किया था, मगर सोमवार को भीड़ सड़क पर थी. जिसके बाद मंगलवार को कई जगह पुलिस को लॉक डाउन (Lockdown) रखने में मशक्कत करनी पड़ी थी. अब जब मंगलवार की रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे राष्ट्र में लॉक डाउन की घोषणा की तो राज्य सरकार और सचेत हुई.

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन से भारतीय अर्थव्यवस्था की टूट जाएगी कमर, इन सेक्टर्स पर पड़ेगा सबसे ज्यादा असर

बुधवार की सुबह से राजधानी पटना समेत कई शहरों के चौक चौराहे पर मुस्तेदी दिखी और दोपहर होते होते स्थिति की समीक्षा कर गृह विभाग ने तमाम अफसरों के तबादलों का आदेश जारी कर दिया. बिहार में 2 आईपीएस अधिकारियों समेत 15 डीएसपी का स्थानांतरण किया गया है. मोतिहारी सदर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विनीत कुमार को दानापुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बनाया गया. आरा सदर के एसडीपीओ अमरीश राहुल को बाढ़ अनुमंडल का एसडीपीओ बनाया गया है.

आईपीएस अफसरों के तबादलों की सूची

  • विनीत कुमार- मोतिहारी से पटना के दानापुर में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बनाया गया है.
  • अमरीश राहुल- आरा से पटना के बाढ़ में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है.

डीएसपी रैंक अफसरों के तबादलों की सूची

  • अमरकांत झा- पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), खगड़िया से अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर कटिहार.
  • अनवर जावेद अंसारी- पुलिस उपाधीक्षक (विशेष शाखा), पटना से अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, किशनगंज.
  • विनय कुमार शर्मा- पुलिस उपाधीक्षक (विशेष कार्य बल) पटना से अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, नीमचक बथानी, गया.
  • संजय कुमार सिंह- पुलिस उपाधीक्षक (विशेष कार्य बल) पटना से अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बेलसंड सीतामढ़ी
  • इंद्रजीत सिंह- पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) सारण से अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मढ़ौरा सारण.
  • अरुण कुमार सिंह- पुलिस उपाधीक्षक (विशेष कार्य बल) पटना से अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बेनीपट्टी मधुबनी.
  • पुष्कर कुमार- अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बेनीपट्टी मधुबनी से अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अररिया.
  • ओम प्रकाश- पुलिस उपाधीक्षक (विशेष शाखा), पटना से अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, तेघड़ा, बेगूसराय.
  • मुकुल परिमल पांडेय- पुलिस उपाधीक्षक (विशेष कार्य बल) पटना से अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर बेतिया.
  • अजय कुमार- पुलिस उपाधीक्षक (विशेष शाखा), पटना से अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर आरा.
  • अरुण कुमार गुप्ता- पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), बक्सर से अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर मोतिहारी.
  • पंकज कुमार रावत- अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर बेतिया से पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), खगड़िया.
  • आशीष आनंद- अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, तेघड़ा, बेगूसराय से पुलिस उपाधीक्षक (सीटीएस) नाथनगर.

यह भी पढ़ें: कोरोना संकट के बहाने कांग्रेस को फिर याद आई ‘न्याय’ योजना, कही यह बड़ी बात

गौरतलब है कि बिहार में अब तक कोरोना वायरस के 4 मामले सामने आ चुके हैैं. लिहाजा अब सरकार कोरोना को लेकर कहीं चूक होने देना नहीं चाहती है. अब अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि सख्ती के साथ लोक डाउन का अनुपालन हो.

यह वीडियो देखें: