logo-image

अस्पताल में आधे घंटे तक पड़ा रहा मरीज, इलाज न मिलने से मौत

गुस्साए मरीज के परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. इस दौरान आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों के साथ मारपीट भी की.

Updated on: 13 Nov 2019, 10:09 AM

भागलपुर:

बिहार के भागलपुर जिले में अस्पताल प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है, जिसकी वजह से एक मरीज की जान चली गई है. आरोप है कि मरीज गंभीर स्थिति में अस्पताल में 30 मिनट तक पड़ा रहा, लेकिन इलाज आरंभ नहीं होने के कारण उसकी मौत हो गई. जिसके बाद गुस्साए मरीज के परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. इस दौरान आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों के साथ मारपीट भी की. घटना भागलपुर के नवगछिया अनुमंडल अस्पताल की है.

यह भी पढ़ेंः आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, यहां बेनामी संपत्ति कानून के तहत करोड़ों की जमीन जब्त

मिली जानकारी के मुताबिक, खगड़िया जिले के पसराहा थाना क्षेत्र के झंझरा निवासी बिंदेश्वरी शाह (55 वर्षीय) को इलाज के लिए भागलपुर के नवगछिया अनुमंडल अस्पताल लाया गया था. मृतक के परिजनों ने बताया कि अस्पताल में किसी भी डॉक्टर्स ने उनके मरीज की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया. अस्पताल में मरीज कोई उपचार शुरू नहीं किया गया, वो करीब आधे घंटे तक ऐसे ही पड़ा रहा. इलाज के अभाव में मरीज ने दम तोड़ दिया.

यह भी पढ़ेंः बस इस वजह से कर दी गई मवेशी कारोबार के कर्मी की पीट-पीट कर हत्या

मरीज की मौत के बाद उसके परिजन आक्रोशित हो गए और अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया. काफी देर तक परिजनों और अस्पताल प्रशासन में बहस हो गई. लेकिन बाद में कहासुनी हाथापाई तक जा पहुंची. गुस्साए परिजनों ने अस्पताल के कर्मचारियों के साथ मारपीट शुरू कर दी. हालांकि वहां मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत करवाया. मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों से पूछताछ की और आगे कार्रवाई शुरू कर दी.

यह वीडियो देखेंः