logo-image

बिहार : नक्सली के नाम पर पैसा वसूलने वाला गिरफ्तार, 1.98 लाख रुपये बरामद

इसके पास से पुलिस ने 1.98 लाख रुपये भी बरामद किए हैं. गया के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा ने गुरुवार को बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति नक्सली गिरोह के नाम पर पैसा वसूलता है और फिर उसे नक्सलियों के पास पहुंचाता है.

Updated on: 17 Oct 2019, 12:32 PM

Patna:

बिहार के नक्सल प्रभावित गया जिले से पुलिस ने एक व्यक्ति को प्रतिबंधित नक्सली संगठन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के नाम पर लेवी (जबरन पैसा वसूली) की वसूली करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. इसके पास से पुलिस ने 1.98 लाख रुपये भी बरामद किए हैं. गया के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा ने गुरुवार को बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति नक्सली गिरोह के नाम पर पैसा वसूलता है और फिर उसे नक्सलियों के पास पहुंचाता है.

यह भी पढ़ें- बिहार में उपचुनाव के बीच बिगड़ी तेजस्‍वी यादव की तबीयत, वापस लौटा हेलीकॉप्टर

यह भी पढ़ें- सांस्कृतिक कार्यक्रम में एएसआई ने लहराई पिस्तौल, किया गया लाईन हाजिर

यह भी पढ़ें- बिहार : पिता सहित 3 साल की बेटी को जहरीले सांप ने काटा, हुई मौत

इसी सूचना के आधार पर जिला पुलिस, विशेष कार्यबल (एसटीएफ) और सीआरपीएफ के जवानों ने बुधवार की रात छकरबंधा थाने के माहलामिया गांव के रहनेवाले विकास कुमार को गिरफ्तार किया है. उसके पास से ठेकेदारों से वसूले गए 1.98 लाख रुपये भी बरामद किए गए हैं.

उन्होंने बताया कि पूछताछ में विकास ने स्वीकार किया है कि वह भाकपा (माओवादी) संगठन के स्वयंभू सब जोनल कमांडर मंदीप उर्फ मतल के लिए काम करता है, जो उसी के गांव का रहनेवाला है.