logo-image

मोदी सरकार का 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' नारा है खोखला : पप्पू यादव

सरकार का 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' का नारा खोखला है. जाप के कार्यकर्ता गुरुवार को पटना सहित राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर धरने पर बैठे और बिहार में बढ़ते अपराध, दुष्कर्म, बाढ़-सूखा राहत कार्यो में घोर अनियमितता व नए मोटर वाहन कानून के विरोध में आवाज बुलंद की.

Updated on: 27 Sep 2019, 11:44 AM

New Delhi:

जन अधिकार पार्टी (जाप) के प्रमुख व पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने यहां गुरुवार को कहा कि चिन्मयानंद के मामले में नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा जिस तरह पीड़िता को झूठे मामले में फंसाकर जेल भेजा गया है, वह शर्मनाक है. सरकार का 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' का नारा खोखला है. जाप के कार्यकर्ता गुरुवार को पटना सहित राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर धरने पर बैठे और बिहार में बढ़ते अपराध, दुष्कर्म, बाढ़-सूखा राहत कार्यो में घोर अनियमितता व नए मोटर वाहन कानून के विरोध में आवाज बुलंद की.

पटना के गर्दनीबाग धरनास्थल पर भी जाप कार्यकर्ता पार्टी के प्रमुख पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के नेतृत्व में धरना पर बैठे.कार्यकर्ताओं ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पूर्व सांसद पप्पू यादव ने अपने संबोधन में कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा चिन्मयानंद के मामले में जिस तरह से पीड़िता को झूठे मामले में फंसाकर जेल भेजा गया है, वह शर्मनाक है.ऐसा लगता है कि देश में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है और 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' का नारा खोखला है.

यह भी पढ़ें- बिहारवासी सावधान : मौसम विभाग ने जारी की मूसलाधार बारिश की आशंका, जारी हुआ अलर्ट

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा देश में नफरत फैलाने और समाज को बांटने वाला काम कर रही है.अपने देश में महंगाई अपनी चरम सीमा पर है, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका जाकर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का चुनाव प्रचार कर रहे हैं.

जाप प्रमुख ने बिहार सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा, "बिहार में एक बार फिर से उन्माद और नफरत की राजनीति को बीजेपी के द्वारा बढ़ावा दिया जा रहा है. नीतीश कुमार सत्ता के मोह में चुप हैं.हम उनसे पूछना चाहते हैं कि उनके सांप्रदायिकता से लड़ने के संकल्प का क्या हुआ, जो आज आप आरएसएस से जा मिले."

उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई, बिजली के दरों में बढ़ोतरी, बेटियों पर अत्याचार तथा बाढ़ और सूखे के राहत कार्यो में कोताही बरते जाने के खिलाफ उनकी पार्टी 13 अक्टूबर से फारबिसगंज से साइकिल यात्रा शुरू करेगी. धरना दे रहे कार्यकर्ताओं को पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष अखलाक अहमद, प्रधान महासचिव एजाज अहमद और महासचिव प्रेमचंद सिंह ने भी संबोधित किया.