logo-image

बिहार उपचुनाव में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी

समस्तीपुर लोकसभा और विधानसभा की पांच सीटों- किशनगंज, सिमरी बख्तियारपुर, दरौंदा, नाथनगर और बेलहर पर उपचुनाव के लिए सुबह नौ बजे तक सात से आठ प्रतिशत मतदान हुआ.

Updated on: 21 Oct 2019, 12:59 PM

Patna:

बिहार में लोकसभा की एक और पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव को लेकर सोमवार को मतदान जारी है. समस्तीपुर लोकसभा और विधानसभा की पांच सीटों- किशनगंज, सिमरी बख्तियारपुर, दरौंदा, नाथनगर और बेलहर पर उपचुनाव के लिए सुबह नौ बजे तक सात से आठ प्रतिशत मतदान हुआ. पटना मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, समस्तीपुर लोकसभा सीट पर सुबह नौ बजे करीब आठ प्रतिशत मतदान हुआ है जबकि किशनगंज, सिमरी बख्तियारपुर, दरौंदा, नाथनगर और बेलहर पर सुबह नौ बजे तक क्रमश: आठ प्रतिशत, 11 प्रतिशत, पांच प्रतिशत, सात प्रतिशत और 9.76 प्रतिशत मतदान हुआ है.

यह भी पढ़ें- 15 साल के किशोर ने 7 साल की बच्ची का किया बलात्कार, पुलिस ने किया गिरफ्तार

एक अधिकारी ने बताया कि शांतिपूर्वक और निष्पक्ष मतदान कराने के लिए सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ. कुछ मतदान केंद्रों पर सुबह में कम मतदाता पहुंचे थे परंतु अब मतदान में तेजी आई है.