logo-image

लालू की पार्टी RJD ने किया विवादित ट्वीट, नीतीश कुमार के मंत्रियों को बताया पालतू कुत्ता

मंगल पाल ने मंत्री नीरज कुमार के दावे को गलत बताया तो आरजेडी ने भी नीतीश कुमार के मंत्रियों को निशाने पर ले लिया.

Updated on: 16 Feb 2020, 01:37 PM

पटना:

बिहार में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की 'बेरोजगारी हटाओ' यात्रा से पहले ही सियासी बवाल शुरू हो चुका है. सूबे की सत्ताधारी पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने तेजस्वी यादव की यात्रा में इस्तेमाल होने वाली हाईटेक बस पर सवाल उठाए तो राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) पूरी तरह से बिफर गया. जेडीयू ने दावा किया था कि जिस हाईटेक, लग्जरी वोल्वो बस का इस्तेमाल राज्यव्यापी दौरा करने के लिए करने वाले हैं, उसका पंजीकरण गरीबी रेखा से नीचे का कार्ड (बीपीएल) रखने वाले एक व्यक्ति के नाम पर है. लेकिन जब उस व्यक्ति ने मंत्री के दावे को गलत बताया तो आरजेडी ने भी नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के मंत्रियों को निशाने पर ले लिया. इतना ही नहीं आरजेडी ने ट्विटर पर विवादित पोस्ट में बिना नाम लिए नीतीश के मंत्रियों को पालतू कुत्ता और मूर्ख बता दिया.

यह भी पढ़ेंः बिहार में इस साल योजनाओं पर 31 हजार करोड़ रुपये खर्च रही नीतीश सरकार

राष्ट्रीय जनता दल ने ट्वीट कर कहा, 'नीतीश के मूर्ख मंत्री को कोई समझाए कि बीपीएल कार्ड धारकों को कोई बैंक लोन नहीं देता है? अगर कोई आयकर जमा करने वाला व्यक्ति बीपीएल है तो यह इस सरकार की प्रशासनिक विफलता और भ्रष्टाचार को उजागर करता है. कैसे कोई ऐसे बीपीएल में आ सकता है? पूछों इन अज्ञानियों से?' पार्टी ने अगले ट्वीट में लिखा, 'तो अब किस मुद्दे पर नीतीश कुमार के 5 पालतू कुत्ते भौंकेंगे? बिहार के पत्रकार जानते हैं कि वे 5 पालतू कौन हैं?'

दरअसल, शनिवार को जेडीयू के मंत्री नीरज कुमार ने सरकारी दस्तावेजों के साथ खुलासा करते हुए बताया, 'तेजस्वी यादव की शाही यात्रा के लिए 10 सर्कुलर रोड में खड़ी शाही सवारी हाईटेक बस बख्तियारपुर प्रखंड के हिदायतपुर ग्राम के अत्यंत पिछड़ा समुदाय के एक निर्धन व्यक्ति मंगल पाल के नाम से पंजीकृत है, जो बीपीएल कार्ड धारक हैं, गरीबी रेखा के नीचे जीवन बसर करते हैं.' उन्होंने यह भी कहा कि परिवहन विभाग में बस मालिक के नाम से दर्ज मोबाइल नंबर राजद के दबंग प्रवृत्ति के पूर्व विधायक अनिरुद्ध यादव का है और आज की तारीख में भी यह मोबाइल नंबर अनिरुद्ध यादव ही इस्तेमाल करते हैं.'

यह भी पढ़ेंः मोदी ने पूछा- आरजेडी के शासनकाल में ईमानदार अफसरों ने तबादले क्यों कराए

तेजस्वी यादव से उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि बताइए यह कैसा गोरखधंधा है, इनसे आपका क्या संबंध है और आपकी इनसे क्या डील हुई है? अत्यंत पिछड़ा वर्ग के गरीब के नाम से हाईटेक बस कैसे आया। अपनी जालसाजी में इसे क्यों फंसाया?' मंत्री के इस दावे पर मंगल पाल (वह आदमी जिसके नाम पर बस रजिस्टर्ड है) ने कहा था, 'मैं गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) नहीं हूं. उसने बताया कि वह एक ठेकेदार है. जिस व्यक्ति के लिए मैं काम कर रहा हूं, उसने मेरे नाम से बस खरीदी है. सभी आरोप झूठे हैं.' इसी के बाद आरजेडी ने नीतीश के मंत्रियों पर हमला बोला है.