logo-image

लालू यादव ने अयोध्या मामले में फैसले के पहले कहा- ये गांधी का देश है, यहां...

उल्लेखनीय है कि लालू प्रसाद चारा घोटाले के मामलों में सजा पाने के बाद रांची की एक जेल में बंद हैं. स्वास्थ्य कारणों से वे फिलहाल रांची की एक अस्पताल में भर्ती हैं.

Updated on: 09 Nov 2019, 11:13 AM

पटना:

अयोध्या में राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद को लेकर शनिवार को सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने से पहले राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि ये गांधी का देश है, यहां एकता का परिवेश है. उल्लेखनीय है कि लालू प्रसाद चारा घोटाले के मामलों में सजा पाने के बाद रांची की एक जेल में बंद हैं. स्वास्थ्य कारणों से वे फिलहाल रांची की एक अस्पताल में भर्ती हैं. 

यह भी पढ़ेंः Ayodhya Verdict Latest Updates : जमीन के नीचे किसी संरचना होने के सबूत मालिकाना हक के लिए पर्याप्‍त नहीं : SC

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शनिवार को ट्वीट किया गया, 'मानवता और संविधान भी हमारा धर्म है. हमें एकता, भाईचारे और प्रेम के साथ अपना हर धर्म निभाना है. जो भी फैसला हो उसका आदर करते हुए हर हिंदुस्तानी का फैसला शांति, एकता व अहिंसा के मार्ग पर चलने का ही होगा. आओ मिलकर दुनिया को दिखा दें 'ये गांधी का देश है, यहां एकता का परिवेश है.' 

यह भी पढ़ेंः अयोध्या मामले में फैसले को लेकर बौद्ध मठों में शांति के लिए विशेष पूजा

इधर, बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी अयोध्या के फैसले पर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'मैं सभी बिहारवासियों से कर जोड़ प्रार्थना करता हूं कि सर्वोच्च न्यायालय का जो भी फैसला आए हम उसे स्वीकार करें और किसी भी कीमत पर सामाजिक सौहार्द को बिखरने ना दें.' उन्होंने आगे लिखा, 'मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे में विद्यमान ईश्वर भी अपने श्रद्धालुओं के बीच फासला नहीं देखना चाहेंगे.' 

यह भी पढ़ेंः अयोध्या मामले में फैसले को लेकर बिहार में कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था, डीजीपी बोले- न करें गलत पोस्ट, वरना...

इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूरे बिहार वासियों के साथ-साथ देश के सभी नागरिकों से शांति और सद्भावना सौहार्द बनाए रखने की अपील की. उन्होंने कहा कि इस मामले में सर्वोच्च न्यायालय का फैसला सभी को मानना चाहिए. इस मामले में सर्वोच्च न्यायालय का जो भी फैसला हो वो सबको मान्य होना चाहिए. उन्होंने कहा कि इतने दिनों से ये मामला चल रहा है और अंतत: सर्वोच्च न्यायालय में पहुंचा है. ऐसे वक्त में, जब आज फैसला आने वाला है मेरी सभी लोगों से अपील है कि इस फैसले को लेकर और इस विषय को लेकर कोई विवाद न करें, साथ ही आपस में सौहार्द बनाए रखें. उन्होंने कहा कि इस मसले को लेकर जो भी फैसला हो सबको मान्य होना चाहिए.

यह वीडियो देखेंः