logo-image

पिअजवा अनार हो गईल बा, प्याज की महंगाई को लेकर लालू यादव ने बोला हमला

प्याज की कीमतों ने आम आदमी के आंसू निकाल रखे हैं. कई जगहों पर प्याज सेब से दोगुने दाम में बिक रही है. बिहार की राजधानी पटना में प्याज की खुदरा कीमत 80 रुपये प्रति किलो तक पहुंच चुकी है.

Updated on: 01 Dec 2019, 12:10 PM

पटना:

प्याज की कीमतों ने आम आदमी के आंसू निकाल रखे हैं. कई जगहों पर प्याज सेब से दोगुने दाम में बिक रही है. बिहार की राजधानी पटना में प्याज की खुदरा कीमत 80 रुपये प्रति किलो तक पहुंच चुकी है. प्याज की महंगाई को लेकर बिहार समेत पूरे देश में इसको लेकर राजनीति भी जमकर हो रही है. राज्य में सड़क से सदन तक प्याज के लिए घमासान मचा है. विपक्षी दल लगातार इस मुद्दे पर सरकार को घेर रहा है. चारा घोटाले में सजायाफ्ता राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने भी प्याज की कीमत को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा है.

यह भी पढ़ेंः अपराध को भगवान भी खत्‍म नहीं कर सकते हैं, बिहार के डीजीपी का बेतुका बयान

लालू प्रसाद यादव करोड़ों रुपये के चारा घोटाला मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद 14 साल की जेल की सजा काट रहे हैं. फिलहाल तबीयत खराब होने की वजह से उनका रांची के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है. राजद प्रमुख लालू मधुमेह (डायबिटिज), रक्तचाप (ब्लड प्रेशर) और किडनी के अलावा अन्य बीमारियों से पीड़ित हैं. हालांकि इस दौरान भी वो ट्वीटर पर सक्रिय हैं. शनिवार को लालू प्रसाद यादव ने महंगी प्याज पर मचे सियासी बवाल में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई और ट्वीट राज्य सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा, 'मोदी-पासवान-नीतीश राज में फिर..पिअजवा अनार हो गईल बा.'

इससे पहले बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी प्याज की महंगाई को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसा था. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था, 'आप कैसे राष्ट्रवादी है जी ? क्या देशहित में बीजेपी के लिए 100 रुपये किलो प्याज नहीं खा सकते ? 100 रुपये प्रति किलो प्याज = मास्टरस्ट्रोक.'

यह भी पढ़ेंः RJD नेता रघुवंश प्रसाद ने बीजेपी को हराने का दिया फॉर्म्यूला, जानें क्या

इसके अलावा राजद के ही एक विधायक हाल ही में प्याज की माला पहनकर विधानसभा पहुंचे थे. प्याज की कीमतों में अप्रत्याशित वृद्घि को लेकर मौजूदा विधायक और पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने अपने ही अंजाम में विरोध किया था. उन्होंने कहा था कि प्याज की माला पहनकर आए हैं तब ना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार देखेंगे. उन्होंने आगे कहा था, 'प्याज आज सभी के खाने की थाली से गायब है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और कृषि मंत्री कृषि रोडमैप को लेकर बड़े-बड़े भाषण देते हैं. लेकिन प्याज की कीमतें बढ़ी हुई है, जबकि कृषि रोड मैप के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च हो गए.'

यह वीडियो देखेंः