logo-image

बिहार में जंगलराज! अदालत परिसर से निकलते वक्त अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, अपराधियों की संख्या तीन थी, जो एक बाइक पर सवार थे

Updated on: 21 Aug 2019, 09:19 PM

नई दिल्ली:

बिहार के बक्सर जिले के नगर थाना क्षेत्र में बुधवार को अपराधियों ने एक अधिवक्ता की उस समय गोली मारकर हत्या कर दी, जब वह अदालत परिसर से बाहर निकल रहे थे. पुलिस के अनुसार, बक्सर न्यायालय के अधिवक्ता चितरंजन सिंह बुधवार शाम अदालत का काम निपटाकर अदालत परिसर से बाहर निकल रहे थे तभी अपराधियों ने उनपर गोलीबारी कर दी, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें - कश्मीर के बारामूला में दुकानदार को पेट और पैरों में मारी गोली

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, अपराधियों की संख्या तीन थी, जो एक बाइक पर सवार थे. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आराम से फरार हो गए. इस घटना के बाद कुछ देर के लिए अदालत परिसर में अफरातफरी मच गई. मृतक जगदीशपुर ग्राम पंचायत के सरपंच भी थे. बक्सर नगर थाना प्रभारी राहुल कुमार ने बताया कि हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए बक्सर सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.