logo-image

मैं महागठबंधन का मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं : शरद यादव

उन्होंने कहा, "मैं शुरू से ही दिल्ली में राजनीति करता हूं, इसलिए मेरे बिहार का मुख्यमंत्री उम्मीदवार होने का प्रश्न ही नहीं है."

Updated on: 20 Feb 2020, 08:39 AM

Patna:

जनता दल (युनाइटेड) के पूर्व अध्यक्ष और लोकतांत्रिक जनता दल (लोजद) के अध्यक्ष शरद यादव ने बुधवार को इस कयास को खारिज किया कि वह बिहार में विपक्षी महागठबंधन के लिए मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार होंगे. उन्होंने कहा, "मैं शुरू से ही दिल्ली में राजनीति करता हूं, इसलिए मेरे बिहार का मुख्यमंत्री उम्मीदवार होने का प्रश्न ही नहीं है."

शरद ने आगे यह भी कहा कि राजद बिहार की सबसे बड़ी पार्टी है और इस पार्टी ने पहले ही तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया है, जो सही भी है.

यह भी पढ़ें- बैंक में दिनदहाड़े डकैती, बड़ी ही आसानी से 8 लाख रुपये लूट ले गए बदमाश, देखिए Video

दरअसल, एक सप्ताह पहले राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा, हिंदुस्तान अवाम मोर्चा (हम) के अध्यक्ष जीतन राम मांझी और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के अध्यक्ष मुकेश सहनी के साथ शरद यादव ने पटना में बंद कमरे में बैठक की थी.

लोजद नेता ने कहा, "मेरे मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बनने की कोई संभावना नहीं है. तेजस्वी यादव ठीक कर रहे हैं और मुझे लगता है कि वह गठबंधन सहयोगियों के लिए भी स्वीकार्य हो जाएंगे."

समाजवादी नेता शरद ने कहा, "मैं अपने जीवन अभी तक राष्ट्रीय राजनीति में शामिल रहा हूं और मैं इस स्तर पर अब बदलाव नहीं करने जा रहा हूं."

रालोसपा प्रमुख और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने पिछले दिनों महागठबंधन को प्रस्ताव दिया था कि दिग्गज समाजवादी नेता शरद यादव को इस साल के अंत में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन के चेहरे के रूप में पेश किया जाना चाहिए.

गौरतलब है कि जद (यू) से हटने के बाद शरद यादव ने लोकतांत्रिक जनता दल का गठन किया था. हालांकि पिछले लोकसभा चुनाव में उन्होंने राजद के टिकट पर मधेपुरा से चुनाव लड़ा था. पिछले सप्ताह शरद यादव ने रांची जाकर राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद से भी मुलाकात की थी.