logo-image

बिहार-झारखंड ब्रेकिंग न्यूज़ :पुलिस ने अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को किया जब्त

यहां आपको मिलेगी हर खबर की सही जानकारी सटीक और सबसे पहले....

Updated on: 14 Sep 2019, 08:14 AM

नई दिल्ली:

बिहार-झारखंड की हर छोटी-बड़ी अपडेट के लिए बने रहिए न्यूज स्टेट के साथ. यहां आपको मिलेगी हर खबर की सही जानकारी सटीक और सबसे पहले.... 

 

 

calenderIcon 11:14 (IST)
shareIcon

झारखंड : पुलिस ने अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को किया जब्त


झारखंड के पलामू में डीएमओ मनोज टोप्पो ने पोची गांव से एक अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को किया जब्त. डीएमओ टोप्पो ने कहा कि प्रतिदिन अवैध रूप से बालू की धुलाई होती है. इसी को देखते हुए कार्रवाई की गई है. सतबरवा थाना क्षेत्र का है मामला.

calenderIcon 10:29 (IST)
shareIcon

बिहार : पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह 30 सदस्यीय बोर्ड के अध्यक्ष बने


बिहार के मोतिहारी में पूवी चम्पारण के सांसद व पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह 30 सदस्यीय बोर्ड के बने अध्यक्ष. बीजेपी कार्यकर्ताओं मे खुशी.

calenderIcon 10:04 (IST)
shareIcon

बिहार : बिजली गिरने से युवक की मौत


बिहार के सुपौल में वज्रपात से एक व्यक्ति की मौत, मृतक के घर पसरा मातम, रामनगर वार्ड 10 की घटना, पिपरा थाना क्षेत्र का मामला.

calenderIcon 09:05 (IST)
shareIcon

बिहार : बाइक और ऑटो की जबरदस्त टक्कर में बाइक सवार की मौत


बिहार के रोहतास में बाइक और ऑटो की जबरदस्त टक्कर. बाइक सवार एक युवक की मौके पर हुई मौत. घटना अमझोर थानाछेत्र के जगोडीह NH-2C की है. मौके पर पहुंची पुलिस.

calenderIcon 08:31 (IST)
shareIcon

झारखंड : लगातार बारिश से बागबेड़ा के निचले इलाकों में घुसा पानी दर्जनों मकान प्रभावित.


झारखंड के बागबेड़ा के निचले इलाकों में लगातार बारिश से पानी घुस गया है, कई इलाके प्रभावित.

calenderIcon 08:18 (IST)
shareIcon

झारखंड : जमशेदपुर में लगातार बारिश से बढ़ा बाढ़ का खतरा


झारखंड के जमशेदपुर में लगातार हो रही बारिश से शहर पर बढ़ा का खतरा मंड़राने लगा है. ओडिसा के ब्याग़बिल डैम का एक, चांडिल डैम का दो स्लुइस गेट और गालूडीह बराज के पांच गेट खोले जाने से स्वर्णरेखा और खरकई नदियों में उफान देखा जा रहा है.