logo-image
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.

बिहार : वैशाली की मुठभेड़ में तीन बदमाश ढेर, दो AK-47 बरामद

बिहार में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान पुलिस ने तीन कुख्यात बदमाशों को मार गिराया.

Updated on: 17 Mar 2019, 07:12 AM

नई दिल्ली:

बिहार में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान पुलिस ने तीन कुख्यात बदमाशों को मार गिराया, जबकि तीन को गिरफ्तार कर लिया. बिहार के कई जिलों में हुई लूट और हत्याओं में मृतक तीनों बदमाश शामिल थे. पुलिस की टीम ने आरोपियों के पास दो एके 47 और दो पिस्टल बरामद किए.

वैशाली जिले के एसपी एमएस ढिल्लन ने बताया कि हमें सूचना मिली कि महनार थाना के बहलोलपुर गांव में कुछ बदमाश छिपे हुए हैं. सूचना पर पुलिस टीम गांव पहुंची और बदमाशों को घेर लिया. इस पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी है तो पुलिस ने फायर कर इसका जवाब दिया. मुठभेड़ में तीन कुख्यात बदमाश मारे गए और तीन अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने बदमाशों के पास 2 एके -47 और पिस्तौल बरामद किए.

मारे गए तीनों बदमाशों की शिनाख्त मनीष सिंह निवासी थाना राघोपुर, वैशाली, अब्दुल इमाम निवासी थाना मनियारी, मुजफ्फरपुर और अब्दुल अमन निवासी समस्तीपुर के रूप में हुई है. पुलिस ने विनोद कुमार सिंह निवासी थाना जुड़ावनपुर, मुकेश कुमार सिंह निवासी थाना सालीमपुर, पटना और बच्चु शाह निवासी थाना महनार, वैशाली को गिरफ्तार कर लिया है.