logo-image

बिहार : अपनी मांगों को लेकर लगातार 8वें दिन भी हड़ताल पर बैठे हैं सफाई कर्मी, लगा गंदगी का अंबार

शहर के हर सड़क और मोहल्लों में कचरे का अंबार लगा हुआ है जिससे लोगों को अब चलना फिरना भी मुश्किल हो रहा है.

Updated on: 04 Sep 2019, 03:28 PM

नई दिल्ली:

बिहार के बेगूसराय में पिछले 8 दिनों से नगर निगम के सफाई कर्मी हड़ताल पर हैं. हड़ताल की वजह से शहर में गंदगी और कचरे का अंबार लग गया है. शहर के हर सड़क और मोहल्लों में कचरे का अंबार लगा हुआ है जिससे लोगों को अब चलना फिरना भी मुश्किल हो रहा है. सफाई कर्मी नगर निगम में स्थाई नियुक्ति, वेतनमान 18000 करने और बकाए वेतन के भुगतान की मांग को लेकर 8 दिन से हड़ताल पर हैं.

यह भी पढ़ें- तेजस्वी यादव के नए घर को शुद्ध करेंगे तेजप्रताप, कहा- सुशील मोदी ने 'बंगले को बना दिया नरक'

लेकिन जिला प्रशासन और नगर निगम प्रशासन के द्वारा हड़ताल खत्म करने के लिए कोई ठोस पहल होती नहीं दिख रही है. मंगवार को नगर निगम प्रशासन के साथ कर्मचारियों की बैठक हुई थी लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकल पाया. नगर निगम स्थाई नियुक्ति की मांग और 18 हजार वेतन देने की मांग को मानने को तैयार नहीं है जबकि सफाई कर्मी इन मांगों के बगैर हड़ताल तोड़ने को तैयार नहीं हैं. अब देखना होगा कि हड़ताल कब तक चलती है और निगम के लोग कब तक नरकीय जीवन जीने को मजबूर रहते हैं.