logo-image

बाढ़ को लेकर एक बार फिर से नीतीश कुमार ने जलवायु परिवर्तन को दिया दोष, जानें क्या कुछ कहा

बिहार की राजधानी पटना समेत कई जिलों में लोग बाढ़ से बेहाल है. चारों तरफ नीतीश सरकार की आलोचना हो रही है. ऐसे में नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने फिर से कहा कि बाढ़ की वजह जलवायु परिवर्तन है. जुलाई में 12-13 जिलों में बाढ़ आई.

Updated on: 02 Oct 2019, 09:42 PM

नई दिल्‍ली:

बिहार की राजधानी पटना समेत कई जिलों में लोग बाढ़ से बेहाल है. चारों तरफ नीतीश सरकार की आलोचना हो रही है. ऐसे में नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने फिर से कहा कि बाढ़ की वजह जलवायु परिवर्तन है. जुलाई में 12-13 जिलों में बाढ़ आई. इसके बाद गंगा का जलस्तर बढ़ा और फिर भारी बारिश की वजह से पटना में बाढ़ (Flood) आ गया.

पत्रकारों से बातचीत के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि जलवायु परिवर्तन की वजह से सूखा पड़ रहा है, अचानक भारी बारिश हो रही है और वर्तमान में जो स्थिति है, ऐसे हालात बन रहे हैं.

इसे भी पढ़ें:गांधी@150: साबरमती में पीएम नरेंद्र मोदी की स्वच्छता को लेकर पढ़ें 10 अहम बातें

उन्होंने कहा, 'तालाब, नहर, कुंओं, पोखर से अवैध कब्जा हटाया जा रहा है. जल को लेकर पुरानी प्रथाओं को पुनर्जीवित करेंगे। सार्वजनिक कुंओं को भी ठीक किया जा रहा है.'
उन्होंने राज्य में गिरते भूजल स्तर पर चिंता जताते हुए कहा कि बारिश के पानी का संचय करना होगा, और हम लोगों ने निर्णय लिया है कि जल-जीवन-हरियाली शुरू किया जाएगा.
जल-जीवन-हरियाली' के बारे में उन्होंने कहा, 'इसके नाम में जल और हरियाली के बीच जीवन छिपा हुआ है. जल और हरियाली है तभी जीवन है. ऐसे में जल और हरियाली को बचाने की जरूरत है.'

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर जल-जीवन-हरियाली अभियान की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, 'देश की आजादी में चंपारण सत्याग्रह की बड़ी भूमिका है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए अभियान चलाया जाएगा.'

उन्होंने कहा, 'नई पीढ़ी को गांधीजी के विचारों की जानकारी देनी होगी. अगर कुछ युवा भी गांधीजी के विचारों को समझ गए तो समाज का बड़ा भला होगा. कुछ अपवादों को छोड़कर गांधीजी में हर किसी की आस्था है.'

और पढ़ें:आर्थिक सुस्‍ती से जूझ रही मोदी सरकार के लिए एक राहत भरी खबर

गौरतलब है कि मंगलवार को बाढ़ की स्थितियों पर सवाल करने पर नीतीश कुमार भड़क गए थे. उन्होंने कहा कि हम पूछ रहे हैं कि देश के कितने हिस्सों में पानी आया है और दुनिया के कितने हिस्सों में पानी आया है. सिर्फ पटना के कुछ मोहल्ले में पानी आया है, क्या वही समस्या है? ये दुनिया में कहां है और अमेरिका में क्या हुआ. आप लोगों को जो मन आए वह करिए, आप लोगों की कोई जरूरत नहीं है.'