logo-image

बिहार : नदी में आई बाढ़ देखने पुल पर खड़े थे लोग, अचानक हुआ बड़ा हादसा

पुल टूटने के बाद वहां मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई. हालांकि इस हादसे में किसी भी व्यक्ति के जख्मी होने की सूचना नहीं है. लेकिन इस दौरान एक बाइक और दो साइकल नदी में जा गिरीं.

Updated on: 29 Jul 2019, 11:32 AM

Patna/Samastipur:

समस्तीपुर के रोसड़ा थाना क्षेत्र के मुरादपुर गांव के पास पानी के तेज बहाव के कारण एक पुल ध्वस्त हो गया. जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त काफी संख्या में लोग पुल पर खड़े होकर पानी के बहाव को देख रहे थे. पुल टूटने के बाद वहां मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई. हालांकि इस हादसे में किसी भी व्यक्ति के जख्मी होने की सूचना नहीं है. लेकिन इस दौरान एक बाइक और दो साइकल नदी में जा गिरीं.

यह भी पढ़ें- बिहार : बाबा गरीबनाथ धाम में कांवरियों में मची भगदड़, कई घायल

ग्रामीणों का कहना है कि 2002 में इस पुल का निर्माण हुआ था लेकिन तब से अब तक इसकी कभी मरम्मत तक नहीं की गई. जबकि यह पुल पहले से ही जर्जर था. इस पुल के टूटने की सूचना स्थानीय प्रशासन को दी गई जिसके बाद स्थानीय थाने की पुलिस खानापूर्ति के लिए मौके पर पहुंची और वापस चली गई. लोगों का कहना है कि इस पुल के टूटने से हरपुर, विशनपुर, धाइद, अमसौर, ठेर, चमर्बढा सहित कई गांव के 5000 से ज्यादा की आबादी प्रभावित हो गई है.