logo-image

बिहार में बिजली गिरने से मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 17

इससे पहले ही मौसम विभाग ने बिहार, झारखंड और ओडिशा के कई जिलों में तेज बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई थी.

Updated on: 18 Sep 2019, 11:06 AM

Patna:

बिहार आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है. जिसमें ताजा मिली जानकारी के अनुसार कैमूर में मरने वालों की संख्या 3, वहीं पटना, भोजपुर, मोतिहारी, मुजफ्फरपुर और सिवान से 2-2 और कटिहार में 1 कि मौत की खबर है.

यह भी पढ़ें- अपराधियों ने नए तरीक से मांगी फिरौती की रकम, जिसने सुना रह गया दंग

इससे पहले ही मौसम विभाग ने बिहार, झारखंड और ओडिशा के कई जिलों में तेज बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई थी. हालांकि, बिहार में मंगलवार बारिश और गरज के साथ छीटें पड़े थे. मौसम विभाग ने इस बावत पहले ही आशंका जताई थी और लोगों को घरों से बाहर न निकलने को कहा था. कई लोग इसकी चपेट में आ गए.

बता दें कि बिहार में इस साल खूब बारिश हुई है, जिससे कई इलाकों में बाढ़ भी आ गया है. वहीं, बुधवार को बिहार के कैमूर, पूर्वी चंपारण, अरवल, जहानाबाद और गया में आकाशीय बिजली गिरी, जिससे 12 लोगों की मौके पर जान चली गई, जबकि कई लोग झुलस भी गए हैं. हालांकि, अभी मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. प्रशासन ने पीड़ित परिवार को भरोसा दिया है कि उन्हें सरकारी मदद मुहैया कराई जाएगी. साथ ही इन इलाके के लोगों को एक बार फिर से कहा गया है कि वे खराब मौसम में घर से बाहर न निकलें.