logo-image

कन्हैया कुमार के रैली स्थल का बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शुद्धिकरण किया

आपको यहां बिहार-झारखंड से जुड़ी बड़ी खबरों की अपडेट्स लगातार मिलती रहेगी.

Updated on: 21 Feb 2020, 07:52 AM

Patna:

बिहार-झारखंड (Bihar-Jharkhand) के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. 21 फरवरी 2020 की दिनभर की बड़ी ब्रेकिंग न्यूज (Breaking News) के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए. आपको यहां बिहार-झारखंड से जुड़ी बड़ी खबरों की अपडेट्स लगातार मिलती रहेगी. इसके अलावा देश-दुनिया के ताजातरीन खबरों के लिए आप newsnationtv.com के होम पेज पर जा सकते हैं और हर छोटी-बड़ी खबरों को पढ़ सकते हैं.

calenderIcon 17:21 (IST)
shareIcon

सीएम हेमंत सोरेन ने शिवरात्रि पर पहाड़ी मंदिर का दौरा किया

रांची: झारखंड सीएम हेमंत सोरेन ने शिवरात्रि पर पहाड़ी मंदिर का दौरा किया. 



calenderIcon 16:17 (IST)
shareIcon

इरफान अंसारी की नाराजगी पर आलोक दुबे ने कही ये बात

झारखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष इरफान अंसारी की नाराजगी पर आलोक दुबे ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र है, भाजपा की तरह लगाम लगाकर संगठन नहीं चलता. इरफान अंसारी जी ने अपनी कुछ भावनाओं से हाईकमान को अवगत कराया है. उन्होंने इस्तीफा देने की बात नहीं की है.

calenderIcon 16:17 (IST)
shareIcon

तेज प्रताप यादव ने महाशिवरात्रि पर मंदिर में पूजा अर्चना की

पटना: RJD नेता तेज प्रताप यादव ने महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर शिव मंदिर में पूजा अर्चना की. 



calenderIcon 16:16 (IST)
shareIcon

वारिस पठान के विवादित बयान पर बोले मदन मोहन झा

वारिस पठान के विवादित बयान पर बिहार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा बोले, 'न कोई 15 करोड़ हैं, न कोई 100 करोड़ हैं, हम लोग 120 करोड़ हैं, जो सब हिन्दुस्तानी हैं. जिस तरह आज सत्ता में बैठे लोग बंटवारे की बात करते हैं और ये लोग भी बंटवारे की बात करते हैं तो दोनों में कुछ सांठगांठ है.'

calenderIcon 16:15 (IST)
shareIcon

कन्हैया कुमार ने रैली स्थल का बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शुद्धिकरण किया

किशनगंज: कन्हैया कुमार ने जिस जगह पर रैली को संबोधित किया था, उस जगह की बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हवन और गंगा जल से शुद्धि की.

calenderIcon 10:28 (IST)
shareIcon

बेगूसराय में बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, चालक की मौत

बेगूसराय: रिफाइनरी थाना क्षेत्र के मकरदही गांव में बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई. इस हादसे में चालक की मौत हो गई है.

calenderIcon 10:27 (IST)
shareIcon

मोतिहारी में एक महिला और उसके दो बच्चों की हत्या

मोतिहारीः चकिया थाना क्षेत्र के हरपुरकिशुनी गांव में एक महिला और उसके दो बच्चों की हत्या का मामला सामने आया है. बच्चों की गला दबाकर और महिला की किसी रॉड से हत्या किए जाने की आशंका है.

calenderIcon 10:24 (IST)
shareIcon

बेगूसराय में ट्रैक्टर के नीचे दबने से महिला की मौत हो गई

बेगूसराय: मिट्टी उतरवाने के दौरान ट्रैक्टर पलट गया, जिसमें दबकर एक महिला की मौत हो गई और एक लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई. लड़की का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

calenderIcon 09:47 (IST)
shareIcon

भुगतान नहीं करने पर हाईकोर्ट का बिहार चावल मिल मालिकों को नोटिस

उच्चतम न्यायालय ने गुरुवार को बिहार के चावल मिल मालिकों से जवाब मांगा, जिन्होंने राज्य सरकार का 450 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान नहीं किया. कोर्ट ने 567 आरोपी मिल मालिकों को नोटिस जारी किए.

calenderIcon 09:46 (IST)
shareIcon

बिहार में तीसरे मोर्चे की सुगबुगाहट शुरू

बिहार में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर विपक्षी दलों के महागठबंधन में मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर झंझट जारी है.अब जन अधिकार पार्टी के प्रमुख और पूर्व सांसद पप्पू यादव तीसरे मोर्चे की कवायद में जुटे हैं.

calenderIcon 09:45 (IST)
shareIcon

पुलिस मुख्यालय के सामने युवक ने की आत्मदाह की कोशिश

पटनाः बिहार पुलिस मुख्यालय के सामने उस समय अफरातफरी मच गई, जब एक युवक ने आत्मदाह की कोशिश की. हालांकि पुलिस ने आत्मदाह की कोशिश करने वाले युवक को तत्काल हिरासत में ले लिया.