logo-image

बिहार-झारखंड की ताज़ा खबरें, 15 जनवरी 2020 की बड़ी ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार और झारखंड की ताज़ा खबरें, 15 जनवरी 2020 की बड़ी ब्रेकिंग न्यूज़

Updated on: 15 Jan 2020, 06:56 AM

पटना:

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य के सरकारी अस्पतालों में मरीजों की उचित देखभाल नहीं होने की शिकायत पर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में निर्देश दिये कि जिम्मेदारी से अपना पल्ला झाड़ने के बदले समस्या के निदान पर जोर दें. दरअसल, 60 वर्षीय शत्रुघ्न साव की सड़क दुघर्टना में बाएं पैर के जांघ की हड्डी टूट गई थी. हादसे के बाद उन्हें सदर अस्पताल कोडरमा में इलाज हेतु भर्ती किया गया था. लेकिन अस्पताल प्रबंधन उनके बेहतर इलाज को प्राथमिकता न देकर उनके परिजनों की प्रतीक्षा करता रहा. इस घटना पर सोरेन ने नाराजगी प्रकट करते हुए राज्य के सभी अस्पतालों में मरीजों का इलाज संवेदनशीलता के साथ करने के निर्देश दिए.

calenderIcon 18:07 (IST)
shareIcon

चारा घोटाला मामले में गुरुवार को बयान दर्ज कराएंगे लालू

रांचीः लालू प्रसाद चारा घोटाले के एक मामले में गुरुवार को अदालत में हाजिर होंगे और अपना बयान दर्ज कराएंगे.

calenderIcon 17:52 (IST)
shareIcon

सिंदरी के युवक का शव यूएई से भारत लाने में केंद्र सरकार सहयोग करे: सोरेन

रांचीः मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा है कि झारखंड के सिंदरी निवासी जय प्रकाश महतो के शव को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से भारत लाने में केंद्र सरकार सहयोग करे. सोरेन ने संयुक्त अरब अमीरात के अबुधाबी स्थित भारत दूतावास, विदेश मंत्रालय और विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से इस संबंध में आग्रह किया है.

calenderIcon 14:32 (IST)
shareIcon

झारखंड के विधायक सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे

झारखंड के कांग्रेस विधायक शुक्रवार को पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे.

calenderIcon 14:01 (IST)
shareIcon

आरजेडी विधायक फराज फातमी ने तेजस्वी की रैली पर उठाए सवाल

आरजेडी विधायक फराज फातमी ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि वह (तेजस्वी यादव) एनआरसी के खिलाफ रैली क्यों निकाल रहे हैं, जब राज्य सरकार ने साफ कर दिया है कि वे इसे राज्य में लागू नहीं करेंगे. बिहार में नीतीश कुमार से बड़ा कोई चेहरा नहीं है और वह केवल 2020 में सरकार बनाएंगे.' 



calenderIcon 12:10 (IST)
shareIcon

समस्तीपुर में मुखिया की गोली मारकर हत्या

समस्तीपुरः जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में बेखौफ अपराधियों ने एक मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए.

calenderIcon 11:25 (IST)
shareIcon

सुपौल में नकली नोटों के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

सुपौलः पुलिस ने नकली नोटों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. फिलहाल आगे की कार्रवाई जारी है.

calenderIcon 09:53 (IST)
shareIcon

मुजरफ्फरपुर शेल्टर होम केस में फैसला टला

मुजरफ्फरपुर के एक शेल्टर होम में कई लड़कियों के कथित यौन और शारीरिक शोषण के मामले में फैसला 20 जनवरी तक टाल दिया गया है.

calenderIcon 09:51 (IST)
shareIcon

दिल्ली विधानसभा की सभी सीटों पर लड़ेगी लोजपा

लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) ने दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान किया है. पार्टी ने 15 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची भी जारी कर दी है.

calenderIcon 09:50 (IST)
shareIcon

मुजफ्फरपुर एईएस पीड़ित परिजनों को मिलेगा पक्का घर

पटनाः बिहार कैबिनेट ने मुजफ्फरपुर जिले के एक्यूट इंसेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) से पीड़ित बच्चों के परिवारों को पक्का घर देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी.

calenderIcon 06:59 (IST)
shareIcon

नक्सली संगठन का एरिया कमांडर गिरफ्तार


पलामू। पलामू पुलिस को मिली बड़ी सफलता. पुलिस ने टीपीसी नक्सली संगठन के एरिया कमांडर महेश्वर राम उर्फ शेखर जी को किया गिरफ्तार. इसके पास से नक्सलियों का पर्चा बरामद हुआ है. हरिहरगंज थाना क्षेत्र के सरसोत गाँव से किया है गिरफ्तार.