logo-image

बिहार-झारखंड की ताज़ा खबरें, 15 दिसंबर 2019 की बड़ी ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार और झारखंड की ताज़ा खबरें, 15 दिसंबर 2019 की बड़ी ब्रेकिंग न्यूज़

Updated on: 15 Dec 2019, 06:20 AM

पटना:

वाम दलों ने राजद से अपील की कि वह संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ अपने प्रस्तावित ‘बिहार बंद’ को दो दिन पहले 19 दिसंबर को आयोजित करे, क्योंकि इस दिन उनके द्वारा राष्ट्रव्यापी संयुक्त विरोध प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा. वामदलों ने कहा कि 19 दिसंबर का दिन इसलिए चुना गया है क्योंकि इस दिन 1927 में तीन स्वतंत्रता सेनानियों- राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्लाह खान और रोशन सिंह को ब्रिटिश ने फांसी दी थी. बता दें कि लालू प्रसाद के राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने इस कानून के विरोध में 21 दिसंबर को बिहार बंद का आह्वान किया है.

calenderIcon 15:04 (IST)
shareIcon

बेगूसराय में 4 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म

बेगूसरायः ननिहाल आई एक 4 साल की बच्ची के साथ पड़ोस के एक नाबालिग युवक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. पुलिस में शिकायत करने पर आरोपी पक्ष के लोगों ने पीड़ित परिवार के साथ मारपीट भी की.

calenderIcon 11:47 (IST)
shareIcon

मोतिहारी में एक युवक की गोली मारकर हत्या

मोतिहारीः पीपरा के बलवा गांव में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इसके बाद शव को एक तालाब में फेंक दिया गया. पुलिस जांच में जुटी है.

calenderIcon 11:23 (IST)
shareIcon

गोपालगंज में हमलावरों ने युवा राजद नेता को गोली मारी

गोपालगंजः थावे थाना इलाके में 3 अज्ञात हमलावरों ने युवा राजद नेता को गोली मार दी. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

calenderIcon 06:34 (IST)
shareIcon

झारखंड में चौथे चरण के मतदान के लिए प्रचार समाप्त

झारखंडः चार जिलों की 15 विधानसभा सीटों पर होने वाले चौथे चरण के मतदान से पहले शनिवार शाम चुनाव प्रचार समाप्त हो गया.

calenderIcon 06:33 (IST)
shareIcon

मोदी आज दुमका में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे

झारखंडः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज झारखंड मुक्ति मोर्चा का गढ़ माने जाने वाले दुमका में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे.

calenderIcon 06:30 (IST)
shareIcon

पटना में दुष्कर्म पीड़िता के लिए सड़क पर उतरे छात्र

पटनाः राजधानी में एक कॉलेज की छात्रा के साथ हुई सामूहिक दुष्कर्म की घटना के विरोध में दूसरे दिन शनिवार को भी पटना विश्वविद्यालय के सैकड़ों छात्र फिर से सड़क पर उतरे.

calenderIcon 06:29 (IST)
shareIcon

प्रशांत किशोर नीतीश से मिले, अपने रुख पर कायम

पटनाः सीएबी को जेडीयू का समर्थन दिए जाने के बाद पार्टी से नाराज चल रहे प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार से मुलाकात की. मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि वह अपने रुख पर अब भी कायम हैं.

calenderIcon 06:27 (IST)
shareIcon

बिहार-झारखंड के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. दिनभर की ब्रेकिंग न्यूज के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए.