logo-image

मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों को अज्ञात बदमाशों ने मारी गोली, 1 की मौत

वहीं एक घायल युवक जिसका नाम शाहिद अली खान है की मौत इलाज के दौरान मोतिहारी नगर के एक निजी अस्पताल में हो गयी.

Updated on: 12 Oct 2019, 04:05 PM

Patna/Motihari:

बिहार के पूर्वी चम्पारण में अपराधी बेखौफ हो गये हैं. एक ताजा मामले में शनिवार दिन दहाड़े आपराधियों ने मोटरसाइकिल से मोतिहारी आते समय दो युवकों को गोली मारकर गंभीर रुप से घायल कर दिया है. वहीं एक घायल युवक जिसका नाम शाहिद अली खान है की मौत इलाज के दौरान मोतिहारी नगर के एक निजी अस्पताल में हो गयी. जबकि दूसरे की हालत गम्भीर बनी हुई है. पीड़ित मोटरसाईकिल से घर मलाही के चटिया चिन्तामनपुर से मोतिहारी आ रहे थे कि हरसिद्धि थाना के सेवराहा में अपराधियों नें पहले मोटरसाईकिल में पीछे से ठोकर मारकर गिराया और फिर मारपीट करने के बाद गोली मार दी.

यह भी पढ़ें- झारखंड में बीजेपी की राह नहीं आसान, रोड़ा बनकर खड़ी हुई जदयू

जानकारी के अनुसार घटना में मारे गए शाहिद अली खान की हत्या का प्रयास पूर्व में भी किया गया था. 2017 में अपराधियों ने गोली मार कर एक युवक की हत्या कर दी थी. जबकि मृतक के पिता की हत्या करने के नियत से अपराधियों ने अरेराज बस स्टेंड के समीप रघुनाथपुर में गोलियों की बोझार कर दी थी. जिसमें तीन गोलियां शेख शाहिद अली को लगी थीं. मलाही थाना के चिन्तामनपुर गांव में खुनी विवाद पिछले कई सालों से जारी है. पीड़ित का कहना है कि गांव में वर्चस्व के लिए विवाद चल रहा है. जिसमें पुलिस की भी मिलीभगत है. पूरे मामले पर पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है...लेकिन अपराधियों के होसले बुलंद हैं.