logo-image

नीतीश सरकार अब बिहार के इन जिलों में घर-घर पहुंचाएगी पवित्र गंगा जल

बिहार सरकार का जल संसाधन विभाग पेयजल के रूप में गंगा जल पहुंचाने की योजना पर काम शुरू कर चुका है.

Updated on: 16 Oct 2019, 10:13 AM

New Delhi:

बिहार सरकार अब पवित्र गंगा जल घर-घर पहुंचाने वाली है. इसके लिए तीन जिलों का चुनाव हुआ है जिनमें गया नवादा और राजगीर शामिल हैं. बिहार सरकार का जल संसाधन विभाग पेयजल के रूप में गंगा जल पहुंचाने की योजना पर काम शुरू कर चुका है. इसको लेकर जल संसाधन विभाग के सचिव संजीव हंस ने मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समक्ष विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की.

यह भी पढ़ें- बिहार में जलजमाव को लेकर सरकार की बड़ी कार्रवाई, कमिश्नर के पद से हटाए गए आनंद किशोर

3 राज्यों में सर्वे के बाद बना प्रोजेक्ट

मुख्यमंत्री को जानकारी देते हुए जल संसाधन विभाग के सचिव संजीव हंस ने बताया कि पाइप लाइन के जरिए इन 3 जिलों में गंगा नदी का पानी पहुंचाया जाएगा. उन्होंने बताया कि इसको लेकर अधिकारियों के एक दल ने हाल में ही तेलंगाना, ओडिशा और उत्तर प्रदेश जाकर कुछ ड्रिंकिंग वाटर प्रोजेक्ट का भी सर्वे किया था.

पाइप लाइन के जरिए पहुंचेगा पानी

संजीव हंस ने सीएम को बताया कि इस वाटर प्रोजेक्ट के लिए सड़क के किनारे किनारे पाइप लाइन बिछाई जाएगी. कुल 190 किलोमीटर लंबी बिछाई जाने वाली पाइप लाइन हाथीदह से सरमेरा, बरबीघा और गिरियक तक पहुंचाई जाएगी. इसके अतिरिक्त ड्रिंकिंग वाटर के लिए 90 MCM तक के स्टोरेज की व्यवस्था की जाएगी. साथ ही टाउन वाइज़ सलेक्टेड स्टोरेज टैंक भी बनाए जाएंगे.