logo-image

बिहार : बाढ़ के पानी में नहाने गए दो नाबालिगों की डूबने से मौत

बताया गया कि दोनों किशोर गांव के पास ही भागड़ में स्नान करने के लिए गये थे जहां उनकी नहाते वक्त डूबने से मौत हो गई.

Updated on: 26 Aug 2019, 03:48 PM

नई दिल्ली:

बिहार में भोजपुर के बाढ़ के पानी में नहाने गए दो किशोर की डूबने से मौत हो गई. घटना बड़हरा प्रखंड के खवासपुर ओपी अंतर्गत कचहरी टोला गांव की है. बताया गया कि दोनों किशोर गांव के पास ही भागड़ में स्नान करने के लिए गये थे जहां उनकी नहाते वक्त डूबने से मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. आनन-फानन में गांववालों ने डूबे हुए बच्चों की तलाश शूरू कर दी. लेकिन दोनों का कुछ पता नहीं चला.

यह भी पढ़ें- ट्रेन से उतरकर घर जा रहे युवक को बाइक सवार ने मारी गोली, सीमा विवाद में उलझी रही पुलिस

बाद में स्थानीय गोताखोरों और मछुआरों को बुलाया गया. जिसके बाद दोनों को ढूंढ निकाला गया लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी. घटना की खबर लोगों ने खवासपुर ओपी को दी. घटनास्थल पर पहुंचे ओपी प्रभारी कृष्णा सिंह ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल आरा भेज दिया.

घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है साथ ही पूरे गांव में इस घटना के बाद से ही मातम पसरा गया है. बताया जा रहा है कि दोनों मृतक के पिता मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं. घटना के बाद सामाजिक कार्यकर्ता बद्री नारायण यादव ने पीड़ित परिवारों को सरकारी मुआवजा देने की मांग की है.