logo-image

इलाज के दौरान हुई कैदी की मौत, परिजनों ने लगाया पुलिस पर आरोप

सुबह 3:00 बजे उसकी तबीयत खराब हुई आनन-फानन में जेल प्रशासन द्वारा उसे अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बंदी को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.

Updated on: 29 Jul 2019, 09:12 AM

Patna:

बिहार में बाढ़ जेल के बीमार कैदी की सोमवार तड़के इलाज के दौरान मौत हो गई. कैदी अजीत यादव (20) नालंदा जिले के नगरनौसा का निवासी था जो अपहरण के एक मामले में जेल में बंद था. सुबह 3:00 बजे उसकी तबीयत खराब हुई आनन-फानन में जेल प्रशासन द्वारा उसे अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बंदी को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.

यह भी पढ़ें- बिहार और असम में बाढ़ की स्थिति गंभीर, मरने वालों की संख्या 209 हुई

बताया जा रहा है कि इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. स्थानीय जेल प्रशासन इस संबंध में फिलहाल कुछ भी कहने के लिए तैयार नहीं है. वहीं मृतक के परिजन का आरोप है कि जेल प्रशासन की लापरवाही के कारण बंदी की मौत हुई है. फिलहाल जांच चल रही है.