logo-image

बिहार : युवा कांग्रेेस ने मोटर अधिनियम 2019 के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन

युवा कांग्रेस के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने शहर के ट्रैफिक चौक पर नितिन गडकरी का पुतला जलाया और विरोध में जमकर नारेबाजी की.

Updated on: 12 Sep 2019, 05:08 PM

नई दिल्ली:

बेगूसराय में नए मोटर अधिनियम 2019 का लगातार विरोध जारी है. आज युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मोटर अधिनियम 2019 का विरोध करते हुए केंद्र सरकार के परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का पुतला जलाया. युवा कांग्रेस के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने शहर के ट्रैफिक चौक पर नितिन गडकरी का पुतला जलाया और विरोध में जमकर नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं का आरोप है कि केंद्र सरकार लगातार आम लोगों का शोषण कर रही है. कार्यकर्ताओं ने कहा सरकार नोटबंदी, जीएसटी के बाद अब मोटर एक्ट लाई है जो आम लोगों के जेब पर भारी पड़ रही है.

यह भी पढ़ें- सुशील मोदी को PM के चेहरे पर नहीं है विश्वास- तेजस्वी यादव

इस कानुन की वजह से आम लोगों को रोज फजीहत झेलनी पड़ रही है. इस एक्ट के माध्यम से केंद्र सरकार लोगों को लूट रही है. अगर इस कानून को वापस नहीं लिया गया तो युवा कांग्रेस सड़क से संसद तक लड़ाई लड़ेगी.